Breaking News

किक्रेट की दुनिया में हुए फ्लॉप, लेकिन आज कार कलेक्शन में देते हैं रईसों को भी मात

आज पूर्व भारतीय किक्रेटर मोहम्मद कैफ अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 1 दिसंबर, 1980 को उत्तर प्रदेश में जन्मे कैफ ने 2 मार्च, 2000 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने करियर की शुरुआत की और 28 जनवरी, 2002 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया। आज हम आपको कैफ के जन्मदिन के मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।

ऑडी कार ( Audi A4 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो ऑडी ए4 में 1968 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 187.74 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये 5 सीटर कार 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात जाए तो ये लग्जरी कार प्रति लीटर में 18.25 किमी का दमदार माइलेज दे सकती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 237 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं ये कार सिर्फ 7.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो ये इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 46.94 लाख रुपये है।

होंडा सिटी ( Honda City )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1497 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 117 बीएचपी की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होकर आती है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 17.4 किमी का माइलेज दे सकती है। अधिकतम रफ्तार का बात की जाए तो ये कार 178.55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। वहीं ये कार मात्र 11.9 सेकंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 13.93 लाख रुपये तक है।

होंडा सीआर वी ( Honda CRV )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2.4 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 187 बीएचपी की पावर 226 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 26.69 लाख रुपये है।

इन कारों के अलावा कैफ के पास दाएवू मैटिज और टोयोटा की एक कार भी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2FOXN8E

कोई टिप्पणी नहीं