Breaking News

चार बल्लेबाज नहीं खोल सके खाता, 81 पर सिक्किम ऑल आउट


पहले दिन अपनी बल्लेबाजी से बिहार को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के बाद आशुतोष अमन ने दूसरे दिन गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाया। आशुतोष के पांच विकटों की मदद से बिहार ने सिक्किम को 81 रन पर ऑल आउट कर दिया। कप्तान समेत चार बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके और शून्य पर आउट हो गए। Ranji Trophy Plate Group, Bihar vs Sikkim, sports news, cricket newsबल्लेबाजों के लिए सहायक मोइनुल हक की पिच पर घूमती हुई गेंद ने जब बिहार के बल्लेबाजों को परेशान किया तो लगा मैच तीन दिन भी नहीं चल पाएगा। बुधवार को विकेटों के पतझड़ में 277 पर अपने सभी विकेट खो चुकी बिहार की टीम से ज्यादा गुरुवार को सिक्किम की हालत पस्ता रही। सिक्किम के कप्तान नीलेश, विवेक और प्रीतम तो शून्य पर आउट हुए ही विजय 42 गेंद खेलकर भी अपना खाता नहीं खोल सके। इस बीच 12 गेंद पर 13 रन बनाने वाले मिलिंद ने एक चौका और एक छक्का लगाकर मैच देखने आए दर्शकों को कुछ देर के लिए उत्साहित किया, पर वे भी जलते बने। लंच ब्रेक तक सिक्किम ने 34 ओवर में सात विकेट खोकर 65 रन बना लिए थे। सिक्किम की ओर से नीलेश ने 0, विवेक ने 0, आशीष थापा ने 15, मिलिंद ने 13, बीबी शर्मा ने 01, ली यंग ने 02, अमोश राय 19, जहान 16 और प्रीतम ने 0 रन बनाए। जबकि ईश्वर चौधरी 13 रन बनाकर नाबाद रहे। बिहार की ओर से आशुतोष अमने पांच तो विवेक और विशालने दो-दो विकेट लिए।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Q5xD6n

कोई टिप्पणी नहीं