Breaking News

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब नहीं कटेगी सैलरी


अब सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब बंद के दौरान भी उनकी तनख्वा नहीं कटेगी, जी हां अलग राज्य की मांग को लेकर कई दिनों तक बंद से भी अब सरकारी कर्मचारियों की सैलरी पर फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि अब सरकारी कर्मचारियों,शिक्षकों और करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने जून माह के दौरान हुए 105 दिवसीय बंद अवधि के चेतन और सभी करों पर अपना रुख साफ कर दिया है।मंगलवार को वित्त विभाग के प्रधान सचिव एचके द्विवेदी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पहाड़ के प्रभावित सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह को उनकी आकस्मिक अवकाश जोड़ कर करीब दो से ढाई माह का वेतन दिया जाएगा। वहीं पहाड़ के आम करदाताओं को भी राहत प्रदान करते हुए राज्य को दिए जाने वाले सभी कर बंद अवधि के दौरान समाप्त कर दिए गए हैं।हालांकि ऐसे लोगों को मात्र कर अदायगी न कर पाने पर लगने वाले जुर्माने में ही सहूलियत दी जाएगी। वहीं गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के अधीन कर्मचारियों और शिक्षकों के वेतन भुगतान का रास्ता निकालते हुए सरकार ने सत्र की पढ़ाई पूरी करवाने पर वेतन भुगतान का रास्ता साफ कर दिया है। इस संबंध में जारी आदेश की प्रति जलपाईगुड़ी मंडल कार्यालय तथा सभी संबंधित जिलाधिकारी,महकमा शासक तथा पुलिस अधिकारियों को भी आदेश की प्रति दे दी गई है। ज्ञात हो कि इस विषय में पिंटेल विलेज स्थित सर्वदलीय बैठक में भी चर्चा की गई थी। राज्य द्वारा जारी आदेश का स्वागत करते हुए गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के बोर्ड अध्यक्ष विनय तामांग ने स्वागत करते हुए पहाड़ के कर्मचारियों ,शिक्षकों तथा करदाताओं के लिए बड़ी राहत बताया है और इससे सरकारी कर्मचारी को भी बड़ी रहत मिली है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OghCVj

कोई टिप्पणी नहीं