Breaking News

दुनिया के सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन, आकर खो जाएंगे यहां


देश- विदेश में कई ऐसे पर्यटक स्थल है जो आप के मन को मोहित कर देगे लेकिन क्या हम जानते है कि हमारी दुनिया में कई ऐसे खूबसूरत स्थान भी है जिन्हें देख कर हम हैरान रहे जायेगे। अबू धाबी का रेतीला समंदर देखने लायक है यहां दूर दूर तक सिर्फ रेत ही नज़र आती है यह रेत के समुन्दर सऊदी अरब से लेकर यमन, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात तक फैला हुआ है। पहाड़, जंगल और नदी- इक्वाडोर की सीमा से लगे कोलंबिया के शहर इपियालेस में गोथिक कैथेड्रल है इसका नाम है लास लजास इसके 100 मीटर नीचे नदी बहती है ऐसा लगता है कि इसे एंडीस के जंगलों के बीचों-बीच रख दिया गया हो। राजस्थान में उदयपुर ज़िले में स्थित रणकपुर मंदिर दुनिया के सबसे बड़े जैन मंदिरों में से एक है इसकी मब्दिर की ख़ासियत है कि यह मंदिर 1000 से अधिक नक्काशीदार खंबों पर टिका है और ये सभी सफेद संगमरमर से बने हैं मंदिर में एक हाथी और 108 सांपों की मूर्तियां हैं जो की मार्बल के एक पत्थर से तराशी गई हैं।अमरीका की सबसे बड़ी झील में स्थित एपोस्टल दीप है जिसे ज्वेल्स ऑफ़ लेक सुपीरियर भी कहा जाता है झील में उठी ऊंची लहरों से बनी रेतीली नुकीली चट्टानों का खूबसूरत नज़ारा देखते ही बनता है झील के किनारे की इन चट्टानों के ऊपर पौधों की सैकड़ों प्रजातियां बसी हुई है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CSeJIB

1 टिप्पणी: