Breaking News

डार्क कॉम्प्लेक्शन के कारण होना पड़ा भेदभाव का शिकार, दर्दभरी कहानी Krishnakali की जुबानी


सुंदरता का मतलब महज गोरा होना नहीं होता है, डार्क कॉम्पलेक्शन के लोग भी सुंदर होते हैं। लेकिन दुनिया में डार्क कॉम्पलेक्शन के कारण बहुतों को भेदभाव का शिकार होना पड़ता है। भारत को विविधताआें का देश कहा जाता है लेकिन यहां पर भी एेसे मामलें खूब देखने को मिलते हैं। इसी डार्क कॉम्पलेक्शन को शिकार हुर्इ हैं त्रिपुरा की रहने वाली कृष्णकाली, जिन्होंने अपनी जादूभरी आवाज से न केवल पाॅपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल-10 के जजों का दिल जीता बल्कि लोगों को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडथ्यो वायरल हो रहा है जिसमें कृष्णकाली ने बताया कि किस तरह उन्हें अपनी डार्क कॉम्पलेक्शनके कारण लोगों के भेदभाव का शिकार होना पड़ा।टीवी का पाॅपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल-10 के ऑडिशन शुरू हो गए हैं। ऑडिशन देने आई एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल ये वीडियो त्रिपुरा की रहने वाली लड़की कृष्णकली का है। कृष्णकली, ऐश्वर्या राय और सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का टाइटल सॉन्ग गा रही हैं।सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि कृष्णकली की आवाज सुनकर सभी जज इंप्रेस हो जाते हैं। हालांकि इसी बीच वे अपने काले रंग के पीछे की दर्द भरी कहानी सुनाती हैं जिसमें पता चलता है कि डार्क कॉम्पलेक्शन की वजह से उन्हें कई बार भेदभाव का सामना करना पड़ा है।यहां तक कि कृष्णकली के कॉम्पलेक्शन के कारण उन्हें कॉलेज बैंड में नहीं लिया था। ये बात सुनकर शो की जज नेहा कक्कड़ काफी शॉक्ड हो जाती हैं। बता दें, शो में नेहा के साथ अनु मलिक और विशाल ददलानी भी इसे जज कर रहे हैं। शो 7 जुलाई से शुरू होने जा रहा है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LMcRls

कोई टिप्पणी नहीं