Breaking News

भारत में लॉन्च हुई BMW की दो शानदार बाइक, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

बीएमडब्ल्यू मोटरार्ड ने भारत में अपनी दो नई बाइक्स बीएमडब्ल्यू एफ 750 जीएस ( BMW F 750 GS ) और बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस ( bmw f 850 gs ) लॉन्च कर दी है। ये दोनों बाइक्स स्टेंडर्ड, प्रो और प्रो लॉ सस्पेंशन नाम के तीन अलग-अलग वेरिएंट में आएगी। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और कैसे हैं इसके फीचर्स।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो बीएमडब्ल्यू एफ 750 जीएस में 853 सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 77 बीएचपी की पावर और 83 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। वहीं दूसरी बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस में भी 853 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है जो कि 85 बीएचपी की पावर और 92 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।

इन दोनों बाइक्स में नया मोनोकॉक फ्रेम, रिवाइज्ड सस्पेंशन, स्लिपर क्लच, ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ड्यूल चैनल एबीएस, एलईडी हेडलाइट, क्रूज कंट्रोल, डीआरएल, डाइनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, डाइनैमिक ईएसए, गियरशिफ्ट असिस्ट, कॉर्निंग एबीएस, लगेज पैक, सेमी-डिजिटल इंटस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस 6.5 इंच का फुल कलर टीएफटी डिस्प्ले दी गई है। इन दोनों बाइक्स के बेस वेरिएंट में रेन और रोड राइडिंग मोड दिए गए हैं, इसके अलावा ग्राहक डायनामिक और एंड्यूरो जैसे राइडिंग मोड विकल्प के तौर पर भी चुन सकते हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो बीएमडब्ल्यू एफ 750 जीएस के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.95 लाख रुपये, प्रो लो सस्पेंशन वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13.12 लाख रुपये और प्रो वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 13.40 लाख रुपये है। बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस की एक्स शोरूम कीमत लगभग 12.95 लाख रुपये, प्रो लो सस्पेंशन वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.20 लाख रुपये, प्रो वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 14. 40 लाख रुपये तय की गई है। इन दोनों एडवेंचर टूर वाली मोटरसाइकल की बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है। ये दोनों बाइक्स बीएमडब्ल्यू की फ्लैगशिप अडवेंचर टूर वाली बाइक आर 1200 जीएस से बेस्ड है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NPVBBB

कोई टिप्पणी नहीं