Breaking News

भीड़ से दूर मशोबरा में लीजिए प्राकृतिक खूबसूरती का मजा, आकर खो जाएंगे आप


लोग घूमने के लिए भीड़-भाड़ से दूर शांत जगहों की तलाश में रहते है। तो चलिए आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे जहां पर आप शांति से अपनी छुट्टियां बिता सकते है। जी हां, हम बात कर रहें है शिमला में स्थित मशोबरा की। दुनिया की भीड़ से दूर छुट्टियां बिताने के लिए यह एकदम परफैक्ट प्लेस है।मशोबरा चारों ओर से चीड़, पाइन और देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है। यह एशिया के सबसे बड़े वाटरशेड के रूप में जाना जाता है। ऑफ-बीट डेस्टिनेशन में शामिल यह छोटा-सा हिल स्टेशन रिलैक्सिंग और एंजॉयमेंट के लिए बेस्ट है। शिमला में स्थित मशोबरा बहुत ही खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशन है। यहां आपको घूमने के साथ एडवेंचर के भी कई ऑप्शन मिलेंगे। यहां आप ट्रैकिंग से लेकर पैराग्लाइडिंग, पोनी राइड्स, कैंपिंग और बारमेन-बसंतपुर रोड पर बाइकिंग जैसे कई सारे एडवेंचर का मजा ले सकते हैं।माशोबरा में आप जाखू मंदिर, महासू देवता मंदिर, रिजर्व फॉरेस्ट सेंचुरी और तट्टापानी नदी के अलावा आप यहां मशोबरा में कैरिगनानो, वाइल्ड फ्लॉवर हालस लक्कड़ बाजार, चाडविक फॉल्स और प्रेसीडेंशियल रिट्रीट जैसे और भी ऑप्शन हैं जो घूमने और कैमरे में कैद करने लायक हैं।कैसे जाएंमशोबरा पहुंचने के लिए आपको दिल्ली से शिमला आना होगा। यहां से मशोबरा 45 मिनट में बस या टैक्सी से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप दिल्ली से बस से भी यहां पहुंच सकते हैं। वहीं ट्रेन से आने के लिए आपको शिमला आना होगा। यहां से मशोबरा के लिए टैक्सी या बस ले सकते हैं।कहां ठहरेंमशोबरा में ठहरने के लिए एक से बढ़कर एक होटल हैं। जहां आप रूक सकते हैं। इनमें महाशु हाउस, क्लब महिंद्रा मशोबरा, वाइल्ड फ्लॉवर हॉल, खानाबदोश इत्यादि कई होटल शामिल हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2R7dHNs

कोई टिप्पणी नहीं