Breaking News

क्या आपने देखा है नैनीताल का गुमशुदा हिल स्टेशन ज्योलिकोट, नहीं तो देखें वीडियाे


उत्तराखंड भ्रमण पर निकले बहुत से सैलानी विश्व नैनीताल की सैर करना भी पसंद करते हैं, लेकिन ज्यादातक टूरिस्ट नैनी झील और उसके आसपास के स्थलों तक ही सीमित रह जाते हैं। तो आज हम आपको एेसे हिल स्टेशन के बारे में बातने जा रहे हैं जहां की खूबसूरती के बारे में आज भी बहुत से लोग अंजान हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं नैनीताल के गुमशुदा हिल स्टेशन ज्योलिकोट की। स्थानीय और सक्रिय ट्रैवलर्स को छोड़कर अधिकांश सैलानी ज्योलिकोट से अंजान है, जो जिले की सीमा के अंतर्गत ही आता है। लगभग 1219 मीटर की ऊंचाई स्थित यह हिल स्टेशन, नैनी झील का गेटवे कहा जाता है। शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच आप यहां सुकून भरा समय बिता सकते हैं।आने का सही समयज्योलिकोट आने का आदर्श समय मार्च से अक्टूबर तक है, इस दौरान यहां का मौसम काफी अनुकूल बना रहता है। सर्दियों के दौरान यह स्थल अत्यधिक ठंडा रहता है, हालांकि बहुत से साहसिक ट्रैवलर इस दौरान भी उत्तराखंड की सैर करना पसंद करते हैं।आसपास के आकर्षणज्योलिकोट की प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद लेने के साथ-साथ आप आसपास के पर्यटन स्थलों की सैर का प्लान बना सकते हैं। ज्योलिकोट से आप नैनीताल के सबसे मुख्य आकर्षण नैनी झील की सैर का प्लान बना सकते हैं। नैनी झील एक विश्व प्रसिद्ध पहाड़ी लेक है, जिसे देखने के लिए विश्व भर से टूरिस्ट यहां आते हैं। इसके अलावा आप पंगोट स्थित किलबरी पक्षी अभयारण्य की रोमांचक सैर का आनंद ले सकते हैं। उत्तराखंड का यह अभयारण्य पक्षी विहार के लिए एक आदर्श स्थल है, जहां पक्षियों की 500 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं। क्यों आएं ज्योलिकोट ?अगर आप एक नेचर लवर्स हैं, और प्रकृति के करीब जाकर कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो ज्योलिकोट आपके लिए एक आदर्श स्थल है। पहाड़ी स्थलों के प्रेमी यहां एक शानदार अवकाश बिता सकते हैं। अगर आप एक एकांत प्रेमी हैं, और किसी एकांत जगह की तलाश में हैं, तो यहां आ सकते हैं। फोटोग्राफी के शौकीन यहां के आकर्षक पहाड़ी दृश्यों को अपने कैमरे में उतार सकते हैं।कैसे करें प्रवेशज्योलिकोट आप परिवहन के तीनों साधनों की मदद से पहुंच सकते हैं। यहां का निकटवर्ती हवाईअड्डा पंतनगर एयरपोर्ट है। रेल मार्ग के लिए आप काठगोदाम रेलवे स्टेशन का सहारा ले सकते हैं, जहां से आपको देश के अन्य स्थानों के लिए रेल सेवा मिल जाएगी। अगर आप चाहें तो यहां सड़क मार्ग के जरिए भी पहुंच सकते हैं, बेहतर सड़क मार्गों के द्वारा ज्योलिकोट, राज्य के बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xTOKw9

कोई टिप्पणी नहीं