Breaking News

नई ऊंचाई पर पहुंची पेट्रोल-डीजल की कीमत, आपके उड़ जाएंगे होश


पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। रविवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, जबकि डीजल की कीमतों में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। बढ़ोतरी के बाद नई दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की कीमत 83.49 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमत 74.79 रुपए प्रति लीटर हो गई है। ऐसा ही हाल में देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई का है। मुंबई में पेट्रोल-डीजल अब तक की उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। मुंबई में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 90.84 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। जबकि डीजल की कीमत 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 79.40 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 22 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि डीजल की कीमतों में 21 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी हुई थी। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही लगातार बढोतरी के कारण विपक्ष समय-समय पर सरकार पर निशाना साधता रहता है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए जिम्मेदार बताया है। गौरतलब है कि डॉलर के मुकाबले रुपए के स्तर और अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की बढ़ती कीमतों के कारण देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रही है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QjT5jJ

कोई टिप्पणी नहीं