Breaking News

देश की अर्थव्यवस्था का नया विकास इंजन हो सकता है पूर्वोत्तर


प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को दोहराते हुए उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने कहा कि पूर्वोत्तर देश की अर्थव्यवस्था का नया विकास इंजन हो सकता है। गुरुवार को यहां सरकारी पहल पर एक होटल में आयोजित असम खाद्य प्रसंस्करण सम्मेलन में भाग लेते हुए पटवारी ने अमेजन के ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम का जिक्र करते हुए उम्मीद की कि इससे स्थानीय उद्यमियों को कम से कम लागत और प्रयास के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।इस मौके पर मंत्री पटवारी ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में अनानास, केला, गन्ना, ब्रोक्कोली, अदरक आदि की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि असम में उत्पादित अनानास रस और स्वाद के मामले में उत्कृष्ट है। ग्वालापाड़ा जिले के दरंगागिरी में केले का सबसे बड़ा बाजार है। उन्होंने बताया कि स्पाइसजेट ने दुबई में साइट्रस फलों के कुछ सामग्रियों को पहले ही निर्यात किया है। मंत्री ने बताया कि देश में सबसे अधिक असम में ही बांस और चाय उत्पादन होता है। चाय की श्रृंखला में ह्वाइट टी, येल्लो टी, गोल्ड टी और ग्रीन टी को जोड़ने का समय आ गया है।उन्होंने कहा कि असम की चाय की ब्रांडिंग और जीआई टैग के लिए सरकार ने एक कमेटी का भी गठन कर दिया है। मंत्री ने कहा कि उच्च मानक औद्योगिक आधारभूत संरचना बनाने की दिशा में सरकार ने तीन अच्छी तरह से सुसज्जित औद्योगिक पार्कों का निर्माण किया है-नार्थ ईस्ट मेगा फूड पार्क, बांस प्रौद्योगिकी पार्क और प्लास्टिक पार्क। उन्होंने बताया कि कनेक्टिविटी राज्य का सबसे बड़ा लाभ है। जल्द ही छह देशों की राजधानियों को गुवाहाटी से जोड़ा जाएगा। जल्द ही बांग्लादेश में काक्स बाजार बंदरगाह से त्रिपुरा और त्रिपुरा से असम इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़ जाएगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PPiUJf

कोई टिप्पणी नहीं