Breaking News

आम जनता को फिर लगा बड़ा झटका, आज इतना महंगा हो चुका है पेट्रोल


महंगाई से परेशान आम जनता को पेट्रोलियम कंपनियों ने शुक्रवार को भी झटका दिया है। आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा कर दिया गया। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 22 पैसे/लीटर की बढ़ोतरी हुई, तो वहीं डीजल के दाम 28 पैसे/लीटर की बढ़ोतरी हुई। इस बढ़त के साथ शुक्रवार को राजधानी में पेट्रोल की कीमत 78.52 प्रति/लीटर तो वहीं डीजल की कीमत 70.21 प्रति/लीटर हो गई है।दिल्ली के अलावा मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ें हैं। मुंबई में पेट्रोल 21 पैसे की बढ़त के साथ 85.93 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल में 30 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.54 प्रति लीटर रुपए पहुंच गया है। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। गुरुवार को भी ईंधन की कीमतें बढ़ी थीं।पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर शुरू हुई बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार ने अपना पक्ष रखा है।बुधवार को सरकार ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों हो रही यह बढ़ोतरी कुछ समय के लिए है। जल्द ही इसकी कीमतों में कटौती शुरू हो जाएगी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ww4YeV

कोई टिप्पणी नहीं