Breaking News

बेहतरीन कैमरे के साथ Blackberry KEY2 LE लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

नई दिल्ली: Blackberry KEY2 LE को बर्निल में आईएफए 2018 ट्रेड शो के दौरान लॉन्च कर दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। blackberry key2 le को 4 जीबी रैम के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। अमेरिकी मार्केट में 32GB स्टोरेज की कीमत 399 डॉलर (करीब 28,300 रुपये) और 64GB स्टोरेज की कीमत 449 डॉलर (करीब 31,900 रुपये) रखी गयी है। इस हैंडसेट को एटॉमिक, शैंपेन और स्लेट कलर में ग्राहकों के लिए उतारा गया है।

यह भी पढ़ें- Sony Xperia XZ3 लॉन्च, 17 सितंबर से प्री-ऑडर के लिए उपलब्ध

BlackBerry KEY2 LE स्पेसिफिकेशन

BlackBerry KEY2 LE में 4.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x1620 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी पैनल है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है और फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 4 जीबी रैम दिया गया है और 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- महज 10 रुपये का ईयरबड आपके Smartphone की स्क्रीन को कर देगा चकाचक

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा एफ/2.2 अपर्च के साथ 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में वीडियो और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- 12 सितंबर को Apple लॉन्च करने जा रहा iPhone 2018 मॉडल, फीचर्स हुए लीक

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0 एलई, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। साथ ही फोन में पावर के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। हैंडसेट का पूरा वजन 156 ग्राम है। फिलहाल फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसे भारत में पेश किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LCdIVH

कोई टिप्पणी नहीं