Breaking News

Asian Games 2018: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का होगा पाकिस्तान से मुकाबला


पिछले साल की चैम्पियन भारत को मलेशियाई टीम ने पेनल्टी शूटआफ में हराकर एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर कर दिया जिससे भारत ने तोक्यो ओलंपिक 2020 में सीधे प्रवेश का मौका भी गंवा दिया। मलेशियाई टीम ने सडन डेथ में भारत को 7-6 से हराया। अब भारतीय टीम कांस्य पदक के लिये पाकिस्तान से खेलेगी जिसे जापान ने दूसरे सेमीफाइनल में 1-0 से हराया।मलेशिया ने आठ साल पहले ग्वांग्झू में भारत को सेमीफाइनल में हराया था। भारतीयों ने निर्धारित समय और शूटआफ में कई मौके गंवाये। दोनों टीमें 60 मिनट के बाद 2-2 से बराबरी पर थी। भारत ने आखिरी क्षणों में गोल गंवाया जिससे मैच शूटआफ तक खिंचा। हरमनप्रीत सिंह और वरूण कुमार ने क्रमश: 33वें और 40वें मिनट में गोल दागा । मलेशिया के लिये फैजल सारी (39वां मिनट) और मोहम्मद रजी ने हूटर से दो मिनट पहले गोल किया।शूट आफ में मलेशिया ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार एशियाड फाइनल में प्रवेश किया। भारत ने ग्रुप चरण में 76 गोल किये लेकिन सडन डैथ में एस वी सुनील मौका चूक गए। आकाशदीप सिंह और हरमनप्रीत सिंह पहले पांच शाट में गोल कर सके जबकि मनप्रीत, दिलप्रीत सिंह और सुनील चूक गए। गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने मोहम्मद अशारी और फितरी सारी को ही गोल करने दिये जिससे भारत मैच में बरकरार रहा। तेंगकू अहमद, फैजल सारी और मोहम्मद अजुआन मलेशिया के लिये गोल नहीं कर सके।सडन डेथ में मलेशिया के पांचों प्रयास सफल रहे जबकि भारत ने पहले चार पर गोल किये लेकिन सुनील चूक गए। इससे पहले भारत ने पहले ही मिनट से आक्रामक खेल दिखाते हुए पेनल्टी कार्नर बनाया। हरमनप्रीत की ड्रैग फ्लिक को मलेशियाई गोलकीपर कुमार सुब्रहमण्यम ने बचाया। चार मिनट बाद मलेशियाई ड्रैग फ्लिकर मोहम्मद अशारी ने गोल कर दिया लेकिन वीडियो अंपायर ने इसे अमान्य करार दिया।भारत को पहले क्वार्टर में चार पेनल्टी कार्नर और मिले लेकिन गोल नहीं हो सका। मलेशिया को 13वें मिनट में एक और पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन पी आर श्रीजेश ने गोल नहीं होने दिया। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों को एक एक पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत गोल नहीं कर सके। भारत ने तीसरे क्वार्टर में गोल दागा जब हरमनप्रीत ने गेंद गोल के भीतर डाली। मलेशिया ने जवाबी हमले पर 40वें मिनट में फैजल सारी के गोल के दम पर वापसी की।भारत के लिये आठवें पेनल्टी कार्नर पर वरूण कुमार ने गोल दागा। क्वार्टर खत्म होने से पहले सरदार सिंह को पीला कार्ड मिला। उन्होंने वापसी के बाद कुछ मौके बनाये लेकिन फिनिशिंग तक नहीं ले जा सके। मलेशिया को आखिरी पांच मिनट में दो पेनल्टी कार्नर और मिले जिनमें से दूसरे पर रजी ने गोल दागा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2C4FPgG

कोई टिप्पणी नहीं