Breaking News

Cervical cancer के खिलाफ भारत का पहला टीका आज होगा लॉन्च, ये होगा इसका फायदा


भारत के लिए आज का दिन काफी खास होने वाला है। आज भारत के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो जाएगी। दरअसल, आज सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और जैव प्रौद्योगिकी विभाग Cervical cancer के खिलाफ भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन लॉन्च करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है की इस बहुप्रतीक्षित वैक्सीन का लोकार्पण गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जितेंद्र सिंह करेंगे।यह भी पढ़े : Aaj ka Rashifal 1 सितंबर: आज इन राशि वालों को चोट लगने की संभावना रहेगी, मां काली की अराधना करेंनेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (एनटीएजीआई) के कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरपर्सन डॉ। एन। के। अरोड़ा ने कहा कि मेड-इन-इंडिया वैक्सीन लॉन्च करना एक रोमांचक अनुभव है। यह सोचकर खुशी होती है कि हमारी बेटियां और पोती अब इस बहुप्रतीक्षित वैकेसीन को प्राप्त करने में सक्षम होंगी। उन्होंने आगे कहा, यह हम सब भारतीयों के लिए गर्व का पल होगा। इस टीके की लॉन्चिंग से अब यह भारत में भी आसानी से उपलब्ध होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वैक्सीन की लॉन्चिंग के बाद सरकार जल्द ही 9-14 साल की लड़कियों के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम चलाएगी। वह कहते हैं कि अगर ऐसा होता है तो ये काफी प्रभावी होगा।यह भी पढ़ें- दिसपुर पुलिस स्टेशन को 16 साल बाद गणेशगुड़ी में फिर से स्थापित किया गयाडॉ. अरोड़ा ने आगे कहा कि यह टीका सर्वाइकल कैंसर को रोकता है। 85 प्रतिशत से 90 प्रतिशत मामलों में सर्वाइकल कैंसर टीके के अभाव में बढ़ जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। अगर हम इसे पहले से ही छोटे बच्चों और बेटियों को दें तो वे संक्रमण से सुरक्षित रहेंगी और इसका नतीजा ये होगा कि शायद 30 साल बाद उन्हें सर्वाइकल कैंसर नहीं होगा। यह टीका भारत के साथ-साथ इसके पड़ोसी देशों के लिए भी काफी उपयोगी हो सकता है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hdDp9Iy

कोई टिप्पणी नहीं