Breaking News

Vikram Vedha Film का Teaser आया सामने, ऋतिक रोशन का खतरनाक लुक देख हैरान रह गए फैंस


ऋतिक रोशन की जिस Vikram Vedha फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उस फिल्म का टीजर सामने आ गया है। पूरे 3 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले ऋतिक को देखकर उनके फैंस बहुत खुश हैं। हम बात कर रहे हैं विक्रम वेधा की। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में दोनों का रोल काफी धमाकेदार लग रहा है। ऋतिक का लुक तो काफी खूंखार नजर आ रहा है।यह भी पढ़े : Shradh Paksha 2022: जानिए पितृ पक्ष 2022 कब से शुरू होंगे, पितरों की आत्मा की शांति के लिए करें ये कामफिल्म विक्रम वेधा का टीजर आज यानि 24 अगस्त को रिलीज हुआ है। यह टीजर 1 मिनट 46 सेकंड का है। इस टीजर में मनोरंजन का पूरा डोज मौजूद है। मजेदार डॉयलॉग, खूब सारा एक्शन और एक्टर्स का डैशिंग लुक। ये सब मिलाकर टीजर को काफी खतरनाक बना रहे हैं। बता दें कि विक्रम वेधा, पुष्कर-गायत्री द्वारा लिखित और निर्देशित एक एक्शन-थ्रिलर है। विक्रम वेधा की कहानी ट्विस्ट और टर्न से भरी है।विक्रम वेधा की कहानी पुलिस और गैंगस्टर की कहानी है। जिसमें सैफ अली खान सख्त पुलिस वाले का रोल निभा रहे हैं और ऋतिक रोशन गैंग्स्टर के रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में विक्रम सैफ अली खान का नाम है और वेधा ऋतिक रोशन का नाम है। जहां वेधा -एक मास्टर स्टोरीटेलर विक्रम को कहानियों की एक सीरीज के माध्यम से परतों को हटाने में मदद करता है। फिल्म की कहानी अच्छाई वर्जेस बुराई के तर्ज पर तैयार की गई है।यह भी पढ़े : Ganesh Chaturthi 2022 : इस बार रवि योग में मनेगा गणेश उत्सव, जानिए कब होगी गणपति की स्थापनाआपको बता दें, ऋतिक और सैफ की फिल्म इस ही नाम ही साउथ इंडियन फिल्म की रीमेक है। साउथ इंडियन फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति अहम किरदारों में नजर आए थे। विक्रम वेधा को गुलशन कुमार, टी-सीरीज फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा फ्राइडे फिल्मवर्क्स और YNOT स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। ये फिल्म दुनियाभर में 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UZCV24R

कोई टिप्पणी नहीं