Breaking News

Michael Jackson: मरने के बाद भी करोड़ों की कमाई करते थे माइकल जैक्सन, भाई के पॉप ग्रुप से की थी करियर की शुरुआत


डांस, वीडियोज, सिंगिग और फैशन सबको कंबाइन कर दुनिया पर छाने वाले माइकल जैक्सन के आज भी करोड़ों दीवाने हैं। उनका जन्म 29 अगस्त 1958 में अमेरिका के इंडियाना प्रांत में हुआ था। बचपन से संगीत का शौक रखने वाले माइकल ने अपने करियर की शुरुआत भाई के पॉप ग्रुप से की थी। साल 2009 में माइकल जैक्सन का निधन हो गया था लेकिन दुनिया से जाने के इतने साल भी माइकल जैक्सन की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। ये भी पढ़ेंः परिवार के 5 लोगों के कत्ल से मची सनसनी, आरोपी ने मां, पत्नी और बच्चियों को बेरहमी से उतारा मौत के घाटउन्होंने बहुत कम उम्र में ही टैम्बोरिन और बौंगा बजाना शुरु कर दिया था। इसके बाद वह अपने भाई के म्यूजिकल ग्रुप से जुड़ गए और धीरे-धीरे लोगों के बीच पहचाने जाने लगे। इस बीच म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया। साल 1971 में एक गायक के रूप में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की।ये भी पढ़ेंः ऑफिस की लड़की से थे बॉस के अवैध संबंध, फिर 2 लाख की सुपारी देकर करवाई हत्या, लेकिन एक पर्स ने खोल दिया राजनिधन से पहले तक माइकल जैक्सन शो के माध्यम से मोटी कमाई करते थे। वह म्यूजिक के लिए रॉयल्टी के जरिए करोड़ों रुपये कमाते थे। एक दौर था जब वह हफ्तेभर में 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 97 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते थे। हालांकि जैक्सन के निधन के बाद भी उनकी कमाई होती रही। साल 2016-17 की रिपोर्ट के मुताबिक, माइकल जैक्सन ने 529 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए थे। निधन के बाद भी कमाई के मामले में माइकल जैक्सन कई सालों तक सूची में टॉप पर बने रहे। माइकल जैक्सन अक्सर अपने लुक्स की वजह से चर्चा में आ जाते थे। उन्होंने कई बार अच्छा दिखने के लिए सर्जरी का सहारा लिया था। इसके लिए उनकी आलोचना भी खूब हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने त्वचा का रंग बदलने के लिए भी सर्जरी कराई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो जैक्सन 150 वर्षों तक जीना चाहते थे जिसके लिए वह हमेशा ऑक्सीजन बेड पर सोते थे। कहा जाता है कि लोगों से हाथ मिलाने से पहले वह दस्ताने पहना करते थे।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/u7gf3Xr

कोई टिप्पणी नहीं