Breaking News

KK Birthday: केके ने सलमान खान की फिल्म से शुरू किया था करियर, ये गाना सुनकर रो पड़े थे भंसाली


बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर्स में से एक कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ KK आज अगर इस दुनिया में होते तो आज 54 साल के हो गए होते। सिंगर केके की आज बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसा पहली बार हुआ है जब केके अपने जन्मदिन पर दुनिया में ही नहीं हैं। उनके परिवार और फैंस के लिए यह दिन यादों और गम दोनों से भरा है। ऐसे में आज के दिन हम भी केके को याद कर रहे हैं।यह भी पढ़े : Aja Ekadashi 2022: अजा एकादशी आज, इस एकादशी को करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है, जानें व्रत पारण काकेके ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म हम दिल दे चुके सनम से की थी। इस फिल्म के फेमस गाने तड़प तड़प के को उन्होंने गाया था। अगर आपको याद हो तो इस गाने के वीडियो में सलमान खान अपने प्यार को खो देने के बाद रोते, बिलखते और तड़पते नजर आए थे। सलमान के इन इमोशंस को आवाज केके ने ही दी थी। वो केके ही थे, जिन्होंने इस गाने को सभी की जिंदगी का हिस्सा बनाया और उन्हीं की आवाज के चलते यह गाना पॉपुलर ब्रेकअप सॉन्ग बना था।ये गाना सिंगर केके को कैसे मिला इसकी कहानी खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में सुनाई थी। केके ने बताया था, मैं 1996 में रहमान के यहां जाता था। मेरी गीतकार महबूब से गहरी दोस्ती थी। उन्होंने मेरे काफी गाने लिखे थे। उन्होंने एक दिन कहा कि मेरा एक दोस्त है उसने गाना लिखा है, तू सुन ले। वो इस्माइल दरबार का गाना था। एक दिन मुझे फोन आया कि इस्माइल से मिलना है। हम लोग बांद्रा में मिले। उन्होंने मुझे बाहर स्कूटर पर ही गाने का मुखड़ा सुनाया।केके ने आगे बताया था, इस्माइल ने मुझे कहा था कि केके अभी गाना फाइनल नहीं है। लेकिन फाइनल होगा तो तू ही गाएगा। उसके बाद मैं भी भूल गया। इस्माइल ने कुछ दिनों बाद कहा कि ये गाना जिस फिल्म में जाने वाला था उसमें नहीं गया। इसे संजय लीला भंसाली ने पसंद किया है। फिर हम लोगों ने इस गाने को रिकॉर्ड किया। फिर भंसाली ने इसको सुना।केके की आवाज में इस गाने को सुन भंसाली के आंसू निकल पड़े थे। इस बारे में उन्होंने बताया था, मैं एक दिन इस्माइल के रिकॉर्डिंग स्टूडियो से बाहर निकल रहा था तो मैंने भंसाली को रोते हुए देखा। उन्होंने कुछ कहा नहीं, बस पीठ पर हाथ रखा और चले गए। अंदर जाने पर इस्माइल ने बताया कि उन्हें गाना बहुत पसंद आया है और वह इसे कई बार रिपीट मोड पर सुन चुके हैं। यह भी पढ़े : Weekly Numerology : इन तारीखों में जन्मे लोगों के अच्छे दिन आज से शुरू होंगे , बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपाएक और इंटरव्यू में सिंगर केके ने बताया था कि 1998 में उन्होंने तड़प तड़प के गाने को रिकॉर्ड किया था। इसी साल उन्होंने अपनी पहली और सबसे फेमस एल्बम पल को भी रिकॉर्ड किया था। म्यूजिक कंपोजर लेजली लुइस ने उन्हें इस एल्बम को बनाने का मौका दिया था। वहीं सोनी म्यूजिक इंटरनेशनल ने केके को 1998 में डेब्यू आर्टिस्ट इन इंडिया के लिए चुना था। लिरिसिस्ट महबूब ने इस एल्बम के गानों को लिखा था। 1998 में पल रिलीज हुई तो केके बेहद खुश थे।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/aEtWm9G

कोई टिप्पणी नहीं