Breaking News

कॉमेडी का लगेगा डबल डोज, अब एक साथ नजर आएंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी, आने वाली है ये फिल्म


बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी ‘जॉली एलएलबी 3’ में साथ काम करते नजर आ सकते हैं। ‘जॉली एलएलबी’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ की सफलता के बाद अब फिल्म के मेकर्स इसका तीसरा पार्ट लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। ये भी पढ़ेंः Urfi Javed ने उड़ाया अक्षय कुमार की मूवी का मजाक, Laal Singh Chaddha पर भी किया ऐसा कमेंटकहा जा रहा है कि इस फिल्म के तीसरे पार्ट में अक्षय और अरशद को साथ लाने की तैयारी की जा रही है। फिल्म निर्देशक ‘सुभाष कपूर, अक्षय कुमार और अरशद वारसी काफी समय से ‘जॉली एलएलबी 3’ पर काम कर रहे हैं। मेकर्स ने ‘जॉली एलएलबी 3’ के लिए एक ऐसा प्लॉट तैयार किया है, जिसमें दोनों जॉली, अरशद और अक्षय को साथ आना होगा। ये भी पढ़ेंः जिस बीमारी ने भारत में मचाई थी तबाही, उसी की चपेट में आए अमिताभ बच्चन, दी ऐसी बड़ी जानकारीफिलहाल स्क्रिप्ट को फिनिशिंग टच दिया जा रहा है और इसके बाद टीम प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर जाएगी। इस फिल्म को 2023 में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में प्रदर्शित जॉलीएलएलबी में अरशद वारसी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। इसके बाद वर्ष 2017 में प्रदर्शित जॉलीएलएलबी 2 में अक्षय कुमार ने काम किया था।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zWQ2kfu

कोई टिप्पणी नहीं