Breaking News

सिटी मार एंटरटेनर फिल्म है लाइगर, जानिए किसने दिया ऐसा फर्स्ट रिव्यू


एक्टर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है। करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन में आ रही लाइगर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। खुद को फिल्म क्रिटिक और ओवरसीस इंडियन सेंसर बोर्ड के मेंबर होने का दावा करने वाले उमैर संधू ने ट्विटर पर लाइगर देखने का दावा किया और फिल्म का रिव्यू भी शेयर किया। उन्होंने लाइगर को लेकर लिखा कि लाइगर सिटी मार एंटरटेनर फिल्म है। विजय देवरकोंडा वो शख्स हैं जो अकेले इसे संभाल सकते हैं। उन्होंने इस फिल्म की सारी लाइमलाइट चुरा ली है। जबरदस्त एक्शन, स्टंट्स और डायरेक्शन है। इस फिल्म की सरप्राइज पैकेज राम्या कृष्णन हैं। उन्होंने फिल्म की कहानी और स्क्रीन प्ले को औसत बताया जबकि विजय देवरकोंडा को शानदार बताया। उन्होंने लाइगर को तीन स्टार्स भी दिए।ये भी पढ़ेंः स्वीमिंग पूल में कातिलाना अंदाज दिखाने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने शेयर किया ऐसा बोल्ड वीडियोमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाइगर के लिए विजय ने भारी भरकम फीस ली है। उनकी फीस 20-25 करोड़ बताई जा रही है। कभी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाने वाले विजय देवरकोंडा की हीरो बनने की जर्नी काफी इंस्पायरिंग है। फिल्म गीता गोविंदम, नोटा, वर्ल्ड फेमस लवर, अर्जुन रेड्डी और डियर कोमराड जैसी फिल्मों से विजय ने सक्सेस पाई। सुनने में आया है कि लाइगर से पहले विजय एक फिल्म के 6-7 करोड़ चार्ज कर रहे थे।ये भी पढ़ेंः विनय आनंद ने मामा गोविंदा की एक फिल्म के गाने पर अपनी को-स्टार के साथ रोमांटिक वीडियो शेयर कियाबता दें लाइगर ने एडवांस कलेक्शन में 2-3 करोड़ रुपये कमाने का अनुमान बताया जा रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि लाइगर देशभर में पहले दिन 8-9 करोड़ रुपये से खाता खोल सकती है। अब देखना ये है कि क्या वाकई इस बैक टू बैक फ्लॉप होती फिल्मों में लाइगर नई उम्मीद बनकर उभारता है या इसे भी खाली थिएटर्स का दंश झेलना पड़ेगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WR2OlZP

कोई टिप्पणी नहीं