Breaking News

बरेली के शराब कारोबारी ने मचाया बवाल, मैच में पाकिस्तान की टी-शर्ट पहनकर लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के रहने वाले शराब कारोबारी सयम जायसवाल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने हड़कंप मचा दिया है। दुबई में आयोजित एशिया कप के दौरान भारत-पाकिस्तान के मैच में वो पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की टीशर्ट पहने एक हाथ में पाकिस्तानी झंडा पकड़े तो दूसरे हाथ में तिरंगा थामे दिख रहा है। ये भी पढ़ेंः सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान, आतंकी ठिकाने के रूप में होता है मदरसों का इस्तेमालसयम जायसवाल की वायरल फोटो से उनके पाकिस्तान समर्थक होने की बात कहते हुए कुछ लोगों ने उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है। दरअसल, रविवार के दिन भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला गया था। मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी। इसी मैच को देखने के लिये बरेली के बड़े शराब कारोबारी अपने दोस्तों के साथ दुबई गये थे।मैच के दौरान खींची गई एक फोटो ने सयम जायसवाल के पाकिस्तानी समर्थक होने की चर्चा शुरु हो गई। इस फोटो में वह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की टीशर्ट में पाकिस्तान के झंडे के साथ नजर आ रहे हैं। टीशर्ट पर पाकिस्तान लिखा हुआ है। यही विवाद और चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस फोटो से उनकी देशभक्ति पर सवाल उठा रहे है।सयम जायसवाल ने बताया कि वह अभी भी दुबई में हैं। फोटो को लेकर उन्होंने कहा कि मैच के लिये वह देर से पहुंचे और भारत टीम की सारी टीशर्ट बिक गई थी, तभी उन्हें पाकिस्तानी शर्ट बिकती दिखी तो उन्हें शरारत सूझी और उन्होंने वह पहन ली और स्टेडिएम में उसी शर्ट में भारत के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भारत की 5 राजधानियों का प्रस्ताव रखासयम जायसवाल का कहना है कि जब मैं पाकिस्तानी टीशर्ट पहनकर भारत जिंदाबाद के नारे लगा रहा था तो पाकितानी समर्थक चिढ़ने लगे, थोड़ी देर बाद उनकी एक पाकिस्तानी महिला समर्थक से बहस हो गई। जिसका वीडियो उन्होंने भेजा है। खैर पाकिस्तानी टीशर्ट में सयम जायसवाल की तस्वीर वायरल हो रही है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lZ2b4do

कोई टिप्पणी नहीं