Breaking News

भारत में लाला सिंह चड्ढा के पिटने के बाद भी आमिर खान ने नहीं मानी हार, अब इस स्पैनिश फिल्म की बनाएंगी कॉपी


बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान स्पैनिश फिल्म चैंपियन के हिंदी रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। हालांकि इस फिल्म को लेकर दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। बताया जा रहा है कि आमिर की अगली फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा जॉनर की फिल्म होगी। ये भी पढ़ेंः कॉमेडी का लगेगा डबल डोज, अब एक साथ नजर आएंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी, आने वाली है ये फिल्मयह फिल्म वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म चैंपियन की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। ओरिजनल स्पैनिश फिल्म की कहानी कॉमेडी-ड्रामा जॉनर की है। इसमें एक दारूबाज बॉस्केट बॉल कोच की है, जिसे एक टीम को बनाने का काम मिलता है। इस फिल्म को आर एस प्रसन्ना निर्देशित करेंगे। बताया जा रहा है कि आमिर अपने नए प्रोजेक्ट को शुरू करने के पहले करीब दो महीने के लिए यूएस जा रहे हैं। वह कुछ हफ्ते विदेश में रहकर छुट्टियों के साथ अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के इंटरनेशनल रिलीज के बारे में भी बातचीत करेंगे।ये भी पढ़ेंः जिस बीमारी ने भारत में मचाई थी तबाही, उसी की चपेट में आए अमिताभ बच्चन, दी ऐसी बड़ी जानकारीआपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर काफी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन आमिर की लाल सिंह चड्ढा ने वैसा कमाल नहीं किया जैसा सभी कयास लगा रहे थे। लाल सिंह चड्ढा, हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक थी। आमिर ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी। वहीं फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान लीड रोल में थी। इसके अलावा फिल्म में आमिर खान और नागा चैतन्य भी थे। नागा ने तो इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wl4hGO6

कोई टिप्पणी नहीं