Breaking News

89 साल की उम्र में इस खूबसूरत एक्ट्रेस Nicholle Nicholsने कहा अलविदा, फैंस का टुटा दिल


हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा Nichelle Nichols ने 89 साल में दुनिया को अलविदा कह दिया है। निकेल के जाने से इंडस्ट्री बेहद भावुक है। अपनी मां को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कील जॉनसन ने लिखा दोस्तों, फैंस, कलीग्स और दुनिया आपको ये जानकारी देते हुए बेहद दुखी हूं। बीती रात मेरी मां दिसने दुनिया को रोशनी से भरा था अब हमारे बीच नहीं रहीं। नैचुरल कारणों से उनकी डेथ हो गई।यह भी पढ़ें- मिजोरम के जेरेमी लालरिननुंगा में राष्ट्रमंडल खेलों का अपना पहला स्वर्ण पदक जीताफैंस को कही ये बातकील जॉनसन ने ये पोस्ट अपनी मां निकेल निकोल्स के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट की. मैं और मेरा पूरा परिवार आपकी पेशेंस की सराहना करते हैं। अभी हम बहुत भावुक हैं और हम इस संबंध में ज्यादा बात भी नहीं कर पाएंगे। इसलिए आप सबसे रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए।यह भी पढ़ें-इनर लाइन परमिट पर अब डिजिटल होगी निगरानी, बीरेन सिंह सरकार लॉन्च करेगी ऐप निकेल निकोल्स पर भावुक पोस्टफैंस उनके जाने से भावुक हैं। निकेल निकोल्स बाहर से जितनी सुंदर थीं उससे कहीं ज्यादा अच्छी इंसान। उनके बेटे कीली जॉनसन ने भी लोगों को इसकी जानकारी दी और बताया कि कैसे उनकी मां कई जिंदगियां रोशन कर उन्हें छोड़कर चली गईं। इस पर हॉलीवुड के कई कलाकारों ने दुख व्यक्त किया।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XjosYiO

कोई टिप्पणी नहीं