Breaking News

शतरंज में अपनी चाल चल रहा था बच्चा, रोबोट ने झट से तोड़ दी उंगली


नई दिल्ली। रूस में खेले जा रहे एक शतरंज टूर्नामेंट के दौरान चौंकाने वाली घटना हुई है। यहां छोटे बच्चों की शतरंज प्रतियोगिता चल रही थी। इसी दौरान 7 साल के एक बच्चे को रोबोट ने घायल कर दिया। जब बच्चा अपनी चाल चल रहा था, उसी वक्त रोबोट एक्टिव हो गया और उसने इस दौरान बच्चे की उंगली ही तोड़ दी। यह भी पढ़ें : CLP नेता देवव्रत सैकिया ने NF से की पूर्वोत्तर में सभी रेलवे कार्यों की समीक्षा करने की गुजारिशदरअसल, 19 जुलाई को मॉस्को में जारी मॉस्को चेस ओपन के दौरान जब टूर्नामेंट के मैच चल रहे थे उस दौरान ये वाक्या हुआ। यहां कई प्लेयर्स रोबोट के साथ चेस खेल रहे थे, इसी दौरान 7 साल के बच्चे के सामने जो रोबोट था उसने बीच गेम में बच्चे की उंगली पकड़ी और उसे दबा दिया। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें रोबोट ने बच्चे की उंगली को दबा दिया है। बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल होता है और उसके बाद आसपास खड़े कोई लोग उसे बचाने के लिए आते हैं। उस छोटे बच्चे को काफी गंभीर चोट आई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। टूर्नामेंट के ऑर्गनाइज़र्स की ओर से बयान दिया गया है कि जो भी घटना हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। जो रोबोट गेम के दौरान इस्तेमाल किया गया, वह किराये पर लिया गया था इसमें हमारी कोई गलती नहीं है और यह एक मशीन द्वारा हुई घटना है। यह भी पढ़ें : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर असम LPG ट्रांसपोर्टर, सिलिंडरों की कमी ने मचा दिया गदरहालांकि, यह मामला गंभीर हो गया है क्योंकि बच्चे के माता-पिता लीगल रास्ते तलाश रहे हैं। फेडरेशन की ओर से कहा गया है कि यह अपनी तरह का पहला मामला है, हम अपनी ओर से परिवार की हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/c8bPUMe

कोई टिप्पणी नहीं