Breaking News

जनता से वोट के लिए महिला नेता कर ली अश्लिल हरकत, फूटा लोगों का गुस्सा


नेता जनता से वोट लेने के लिए आज के समय में किसी भी हद तक जा सकते हैं। पैसा देना तो एक मामूली सी बात है। इसी तरह से विदेश में महिला नेता वोट मांगने के लिए सारी ही बेशर्मी की हदें पार कर दी है। दरअसल में, महिला नेता को बिकिनी पहनकर अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इस अश्लील डांस को लेकर लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। उनकी आलोचना की जा रही है। लोगों को महिला सेनेटर का ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने महिला नेता को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अमेरिका के रोड आइलैंड की सेनेटर टियारा मैक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बिकिनी पहनकर डांस किया, लेकिन उनका ये दांव उनपर ही भारी पड़ गया।महिला नेता ने पहनी बिकिनीटियारा मैक कलरफुल बिकिनी में नजर आ रही है। रोड आइलैंड के डिस्ट्रक्ट 6 की प्रतिनिधित्व करने वाली टियारा मैक बिकिनी पहनकर स्टंट कर रही है। उन्होंने हैंड स्टंट करते हुए डांस के कुछ स्टेप्स किए, जिसके बाद से लोग उन्हें निशाने पर ले रहे हैं। टिक टॉक पर अपलोड किए गए इस वीडियो में वो सिर के बल खड़े होकर डांस कर रही है।ट्रोलर्स को दिया जवाबटियारा लोगों के कमेंट से घबराई नहीं बल्कि उन्होंने एक और वीडियो अपलोड किया और ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि मैं एक पढ़ी-लिखी महिला हूं। मेरे पास आईवीवाई की डिग्री है और मैं एक निर्वाचित स्टेट सिनेटर हूं। ऐसे में मेरे काम से मेरे पहनावे का कोई लेना-देना ही।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SjVRtrI

कोई टिप्पणी नहीं