होटल में महिला के साथ पकड़ा गया इस मशहूर एक्टर का भाई, तीसरी पत्नी ने चप्पल से मारा

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू के बड़े भाई नरेश बाबू इन दिनों अपनी चौथी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि नरेश बाबू और उनकी तीसरी पत्नी राम्या रघुपति के रिश्ते ठीक नहीं हैं। हाल ही में नरेश बाबू और उनकी तीसरी पत्नी का रिश्त तब और ज्यादा खराब हो चला जब एक होटल में ठहरे नरेश पर राम्या ने चप्पल से हमला कर दिया। इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान काफी सारी पुलिस भी बीच बचाव कराती दिखाई दी।यह भी पढ़ें : हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा ने भव्य भारत निर्माण की कही बातइस वीडियो में मौके पर मौजूद पुलिस ने राम्या को रोका और काफी हंगामे के बाद उन्हें होटल से चलता किया। उधर, नरेश भी राम्या पर चिल्लाते नजर आए। दोनों के बीच ऐसी लड़ाई देख लोग भी हैरान हैं। खबरें यहां तक हैं कि नरेश बाबू पवित्रा के साथ चौथी शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं।59 साल के नरेश तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के सौतेले भाई हैं। नरेश दिवंगत एक्ट्रेस विजया निर्मला और उनके पहले पति के बेटे हैं। बाद में विजया ने महेश बाबू के पिता और एक्टर कृष्णा से शादी कर ली थी। नरेश में साउथ के जानेमाने एक्टर से अपनी पत्नी राम्या से झगड़े के चलते इन दिनों वो सुर्खियों में हैं। नरेश पर आरोप है कि उनका चक्कर एक्टर पवित्रा लोकेश के साथ चल रहा है और दोनों ने शादी भी कर ली है। हालांकि नरेश ने इन खबरों को अफवाह बताया है। यह भी पढ़ें : बीजेपी ने भरी हूंकार, वंशवाद, जातिवाद, तुष्टीकरण खत्म करेगी भाजपानरेश कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी राम्या को तलाक का नोटिस भेजा था, जिसके बाद वो एक्टर को बदनाम करने के लिए ऐसी झूठी खबरें फैला रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश ने भी नरेश संग शादी की खबरों को झूठा बताया। बता दें कि राम्या, नरेश की तीसरी पत्नी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने सबसे पहले डांस मास्टर श्रीनू की बेटी से की और दूसरी शादी रेखा शास्त्री से की। होटल में पति-पत्नी के बीच हंगामे से ये तो साबित हो गया है कि दोनों के बीच अब प्यार नहीं रहा। उधर, नरेश और राम्या का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RCJa2Fr
कोई टिप्पणी नहीं