Breaking News

मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड, लवलीना बोरगोहेन ने बढ़ाया गोल्ड की तरफ कदम


बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की मीराबाई चानू ने कमाल कर दिया है। महिलाओं की वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने कमाल कर दिया। उन्होंने देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। इसके अलावा उन्होंने गेम रिकॉर्ड भी बनाया। जबकि भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहन गोल्ड की तरफ कदम बढ़ा रही है।यह भी पढ़ें : सिक्किम में कोरोना का कहर जारी, 222 नए मामले दर्ज, एक की मौतमीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता है। 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह पहला गोल्ड है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, असाधारण मीराबाई चानू। आपने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया। हर भारतीय इस बात से खुश है कि उन्होंने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता और एक नया रिकॉर्ड बनाया। उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेषकर नवोदित एथलीटों को। मीराबाई चानू ने दूसरे प्रयास में 88 किलो का भार उठाया। उन्होंने अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब मीराबाई की बढ़त 12 किलो की हो गई है। मीराबाई ने स्नैच राउंड में पहले प्रयास में 84 किग्रा भार उठा लिया। उन्होंने पहले प्रयास में ही आठ किलो की बढ़त बना ली है।यह भी पढ़ें : बिहार में बोले सिक्किम के सीएम गोले, हमारा राज्‍य यहां से दूर नहीं, निवेश का दिया न्योतावहीं, टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम का सफर क्वार्टर फाइनल में ही खत्म हो गया। यिंग हो ने 10-12,11-8,6-11,11-9,11-9 से मैच अपने नाम किया और निर्णायक मुकाबला जीतकर मैच भी अपने नाम किया। भारतीय टीम मलेशिया के खिलाफ यह मैच 2-3 से हार गई।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nsYSPDI

कोई टिप्पणी नहीं