Breaking News

फिल्म इमरजेंसी में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभायेंगे श्रेयस तलपड़े, दमदार होगा किरदार


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े फिल्म इमरजेंसी में पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाते नजर आयेंगे। कंगना रनौत इन दिनों फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आयेंगी। कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी को निर्देशित करेंगी। वह इस फिल्म में अभिनय करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी करेंगी। कंगना रनौत और अनुमप खेर के लुक के बाद अब इस फिल्म से श्रेयस तलपड़े का लुक भी सामने आ गया है। श्रेयस तलपड़े फिल्म इमरजेंसी में अटल बिहारी वाजपेयी किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।ये भी पढ़ेंः दुनिया में 8वां अजूबा होगी रेगिस्तान में बनी Zero Carbon City, बनने में लगेंगे 50 साल<blockquote class=twitter-tweet><p lang=en dir=ltr>Honoured & Happy to play one of the most Loved, Visionary, a true patriot & Man of the masses…Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee ji. I hope I live up to the expectations. <br><br>It’s time for <a href=https://twitter.com/hashtag/Emergency?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw>#Emergency</a>!<br><br>Ganpati Bappa Morya ? <a href=https://t.co/kJAxsXNeBd>pic.twitter.com/kJAxsXNeBd</a></p>— Shreyas Talpade (@shreyastalpade1) <a href=https://twitter.com/shreyastalpade1/status/1552149404684996614?ref_src=twsrc%5Etfw>July 27, 2022</a></blockquote> <script async src=https://platform.twitter.com/widgets.js charset=utf-8></script>कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर श्रेयस तलपड़े का फर्स्ट लुक रिलीव कर दिया है। इस पोस्टर में अटल बिहारी वाजपेयी के यंग ऐज की झलक देखने को मिल रही है। श्रेयस तलपड़े के लुक को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, पेश है फिल्म इमरजेंसी से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में श्रेयस तलपड़े, एक सच्चे राष्ट्रवादी, जिनका देश के लिए प्यार और गौरव अद्वितीय था। जो आपातकाल के समय एक युवा आगामी नेता थे। ये भी पढ़ेंः ये है आग का खौफनाक रूप, 18,087 एकड़ जंगल को किया स्वाहा, 1440 घरों पर मंडराया खतरा, 3000 लोग बुझाने में जुटेवहीं श्रेयस ने अपने लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी की प्रसिद्ध कविता लिखी है, बाधाएं आती हैं आएं, घिरें प्रलय की घोर घटाएं, पावों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं, निज हाथों में हंसते-हंसते, आग लगाकर जलना होगा। कदम मिलाकर चलना होगा। गौरतलब है कि फिल्म इमरजेंसी वर्ष 1975 में लगे आपातकाल की कहानी को छुएगी। 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में इमरजेंसी लगायी थी। यह फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होने वाली है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hjR4iTF

कोई टिप्पणी नहीं