Breaking News

अब फोन करने पर नंबर के साथ दिखेगा नाम, TRAI की बड़ी तैयारी जल्द


अब मोबाइल पर कॉल करने पर नंबर के साथ दिखेगा नाम भी दिखेगा। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI जल्द ही कॉलर्स के KYC पर बेस्ड एक मैकेनिज्म पर काम शुरू कर सकती है। फिलहाल कोई आपको कॉल करता है तो स्क्रीन पर सिर्फ उसका नंबर नजर आता है, लेकिन ट्राई के इस फ्रेमवर्क के फाइनल होने के बाद आपको फोन पर यूजर का KYC नाम भी नजर आएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, TRAI जल्द ही फोन स्क्रीन पर कॉलर्स KYC बेस्ड नाम फ्लैश करने के मैकेनिज्म को तैयार करने पर काम शुरू कर सकती है। इस मैकेनिज्म के बाद जब भी कोई आपको फोन कॉल करेगा तो स्क्रीन पर उसका नाम फ्लैश होगा।ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मामले में विवादित टिप्पणी करने वाले डीयू प्रोफेसर रतन लाल गिरफ्तार, साइबर सेल के बाहर प्रदर्शनबता दें कि यह फीचर काफी हद तक ट्रू कॉल की तरह काम करेगा। दूरसंचार विभाग ने भी ट्राई से इस पर काम शुरू करने के लिए कहा है। TRAI के चेयरमैन पीडी वाघेला ने बताया कि इस पर कंसल्टेशन अगले कुछ महीनों में शुरू हो सकती है। उन्होंने बताया, अभी हमें इस पर एक रिफ्रेंस मिला है और जल्द ही हम काम शुरू कर देंगे। किसी के कॉल करने पर KYC के अनुसार उसका नाम डिस्प्ले होगा। ट्राई पहले से इस तरह के मैकेनिज्म पर विचार कर रही थी, लेकिन दूरसंचार विभाग से रिफ्रेंस मिलने की वजह से इस पर काम जल्दी शुरू होगा।ये भी पढ़ेंः Disha Rape Case Hyderabad: फर्जी था कथित चार आरोपियों का एनकाउंटर, पुलिसकर्मियों के खिलाफ चलेगा हत्या का केसपीडी वाघेला ने बताया, इस मैकेनिज्म के इनेबल होने पर कॉलर का नाम डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम के नियम अनुसार टेलीकॉम कंपनियों द्वारा किए गए KYC के मुताबिक फोन स्क्रीन पर नजर आएगा। इस फीचर के आने के बाद फेक कॉल्स से यूजर्स बच सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेमवर्क पूरा होने के बाद इस फीचर को लेकर ज्यादा चीजें क्लियर हो पाएंगी। बता दें कि ट्रू कॉलर जैसे कॉलिंग ऐप्स इस तरह के फीचर्स मुहैया कराते हैं, लेकिन इसमें यूजर्स के KYC पर बेस्ड नाम नजर नहीं आते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस फीचर के आने से स्पैम और फ्रॉड काल्स के बढ़ते मामलों में कमी आएगी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9F6NRgJ

कोई टिप्पणी नहीं