Breaking News

ऐसा चेहरा लेकर पैदा हुई बेबी, डॉक्टर्स ने कहा स्माइल गर्ल


कभी कभी मां के पेट में ही बच्चे का सही विकास नहीं हो पाता है, जिससे पैदा होने के बाद उसमें कई तरह के विकार आ जाते हैं। इसलिए मां को गर्भावस्था के दौरान खास ख्याल रखने को कहा जाता है। इसी तरह के विकार के एक बच्ची पैदा हुई है जिसको दुनिया में स्माइल गर्ल के नाम पुकारा जा रहा है। परिवार वालों ने इसका नाम आयला समर मुचा रखा है। जानकारी दे दें कि यह बायलेटरल माइक्रोस्टोमिया से पीड़ित है. बता दें कि इस बच्ची का जन्म एक दुर्लभ जन्मजात विसंगति (Rare Disease) के साथ हुआ है। यह एक अति-दुर्लभ विकार है जो कि चेहरे की खूबसूरती और ऑरल एक्टिविटी को प्रभावित करती है। इस बच्ची के चेहरे की बनावट ऐसी है जिसे देख ऐसा लगता है कि यह बच्ची हमेशा मुस्कुराती है। यही कारण है कि बच्ची सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रही है।जन्म से पहले ही डिसऑर्डर से हुई ग्रसितडॉक्टर्स का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान ही आयला इस डिसऑर्डर से ग्रसित हो गई थी। इस बच्ची की मां का कहना है कि, वे पहले इस के बारे में नहीं जानती थीं और ना किसी ऐसे बच्चे से मिली थीं जो इस तरह के डिसऑर्डर से पीड़ित हो।यह भी पढ़ें- राज्यव्यापी आंदोलन को भड़काने के लिए तैयार, मांगों के चार्टर पर आंदोलन के पथ पर उतरे TET योग्य शिक्षकबच्ची के माता-पिता को डॉक्टर्स ने सर्जरी की सलाह दी है। सर्जरी के जरिए यह सुनिश्चित किया जा सके कि आयला के बड़ी होने पर उसका चेहरा और मुंह सही तरीके से काम कर सके।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/q25zcm9

कोई टिप्पणी नहीं