Breaking News

मेंढक चिली शख्स ने किया ऑर्डर, जैसे ही प्लेट रखी कूदकर बाहर आ गया सिर कटा मेंढक


चीनी लोग कुभी खा जाते हैं। कुत्ते बिल्ली, मुर्गा, सांप, कीड़े, मेंढक सब खा जाते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि यह लोग कच्चा मांस खा जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर मेंढक चिली का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह दरअसल चीनी सोशल मीडिया में देखा गया है। शख्स के पास जैसे ही प्लेट को वेटर रख कर जाता है इतने में ही सिर कटा हुआ मेंढक कूदकर प्लेट से बाहर आ जाता है। मसालेदार मेंढक चिलीडेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की सिचुआन प्रांत में एक शख्स को मसालेदार मेंढक चिली खाते देखा गया। इस शख्स ने एक रेस्टोरेंट से मेंढक चिली ऑर्डर किया था। इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि जब रेस्टोरेंट ने शख्स को मेंढक चिली परोसा, तो मेंढक उसके प्लेट से निकलकर उछलने लगा। चेंगडु शहर स्थित रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि शख्स इस रेस्टोरेंट का रेगुलर कस्टमर था।इस रेस्टोरेंट की मशहूर डिश है बुलडॉग फ्रॉग चिली। इस डिश को बनाने के लिए सबसे पहले मेंढक का सिर काटा जाता है। इसके बाद उसे लाल मिर्च और कालीमिर्च में मेरिनेट किया जाता है। इसके बाद इसे मसाले के साथ पकाकर परोसा जाता है। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन जब बुलडॉग चिली जब शख्स को सर्व किया गया और वह चम्मच लेकर इसे खाने ही जा रहा था। तभी अचनाक सिर कटा मेंढक प्लेट से निकलकर टेबल पर कूद गया।चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियोइस घटना के सामने आने के बाद इसका एक वीडियो चीनी सोशल मीडिया डोयिन पर शेयर किया गया। वीडियो में मेंढक को पैर-हाथ हिलाते देखा जा रहा है। इस डिश को देखकर जहां कई लोग हैरान हैं। वहीं कई लोग डिश को देखकर घिना गए। कई लोगों ने इस डिश को जोंबी मेढक बताया। कुछ लोग कह रहे हैं कि चीन इतना बेशर्म है कि पूरी दुनिया में कोरोना महामारी फैलाने के बाद भी मेंढक और कुत्ते-बिल्ली के मांस को खा रहा है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uoJH06G

कोई टिप्पणी नहीं