Breaking News

Realme ने लाँच किया धांसू स्मार्टफोन जीटी नियो3, जबरदस्त है फीचर


नई दिल्ली। स्मार्टफोन, स्मार्ट टेलीविजन और अन्य एसोसरीज बनाने वाली प्रमुख कंपनी रियलमी ने आज भारतीय बाजार में मात्र पांच मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज होने वाला अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी जीटी नियो3 लाँच करने की घोषणा की जो 150 वॉट चार्जिंग वाला पहला स्मार्टफोन है। रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने आज यहां इस स्मार्टफोन के साथ ही नया पैड मिनी, नया स्मार्ट टेलीविजन और एयर बड्स लाँच करने की घोषणा की। सेठ ने कहा कि चार मई को कंपनी के परिचालन का चार वर्ष पूर्ण हो रहा है और इस वर्ष पर कंपनी अपने उत्पादों पर विशेष छूट की भी पेशकश कर रही है। यह भी पढ़े : इस राज्य में भाजपा गठबंधन की लगी लॉटरी, नागा पीपुल्स फ्रंट के 21 विधायकों का NDPP में विलयउन्होंने कहा कि जीटी नियो 3 दुनिया का पहला 150 वॉट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन है जो मात्र पांच मिनट ही 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसमें डिमेंसिट 8100 5 जी प्रोसेसर, 120 हट््र्ज एमोलेड अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले, त्रिपल रियर कैमरा और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसमें 4500 एमएएच की बैटरी है। 150 वॉट जीटी नियो3 में 12 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम है और इसकी कीमत 42999 रुपये है। चार मई को कंपनी की वर्षगांठ के अवसर पर सात हजार रुपये की छूट दी जायेगी और उस दिन इसकी कीमत 35999 रुपये होगी। उन्होंने कहा कि रियलमी जीटी नियो 3 80 वॉट सुपरडार्ट चार्ज वाले स्मार्टफोन के दो मॉडल उतारे जा रहे है जिसमें आठ जीबी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 36999 रुपये तथा आठ जीबी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 38999 रुपये है। यह भी पढ़े : Shani Gochar : 30 साल बाद कुंभ राशि आए शनि देव, धनु राशि वालों को साढ़े साती से छुटकारा, जानिए सभी राशियों पर प्रभावचार मई को इन दोनों मॉडल पर भी सात-सात हजार रुपये की छूट मिलेगी और इसकी उस दिन प्रभावी कीमत 29999 रुपये और 31999 रुपये होगी। उन्होंने कहा कि यूनिसोक टी 616 प्रोसेसर आधारित रियलमी पैड मिनी में 6400 एमएएच की बैटरी है। इसका स्क्रीन 8/7 इंच का है और इसमें आठ एमपी का रियल कैमरा दिया गया है। इसके चार मॉडल उतारे गये हैं इसमें दो मॉडल वाईफाई और दो मॉडल 4 जी है। इसकी शुरूआती कीमत 10999 रुपये है और वर्षगांठ सेल के अवसर पर दो मई से नौ मई के दौरान दो हजार रुपये की छूट मिलेगी। सेठ ने कहा कि रियलमी स्मार्ट टीवी में 64 बिट क्वाड कोर प्रोसेसर है। इसके दो मॉडल 40 इंच और 43 इंच में उतारे गये हैं जिसकी कीमत क्रमश: 22999 रुपये और 25999 रुपये है। वर्षगांठ सेल के तहत इनकी कीमतों में भी दो दो हजार रुपये की छूट दी जायेगी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/YA8vIlU

कोई टिप्पणी नहीं