Breaking News

Corona Guideline: सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, स्कूलों में बच्चे अब नहीं कर पाएंगे लंच, बुक शेयर करने की भी मनाही


दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में सरकार ने भी कमर कस ली है. ऐसे में सरकार की तरफ से स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. हालांकि, सरकार स्कूलों को बंद करने के मूड में नहीं है.यह भी पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब इस ऐप से करें घर का सामान ऑर्डरदिल्ली सरकार ने स्कूलों में COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी की है. इसके तहत हर स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर बने होने चाहिए. स्कूल टीचर छात्रों से रोजाना पूछेंगे कि उनको या उनके घर के किसी सदस्य को कोरोना के लक्षण तो नहीं है.सरकार के गाइडलाइन में कहा गया है कि स्कूल में लंच पर रोक लगनी चाहिए. इसके साथ ही किताबों की शेयरिंग भी बंद होनी चाहिए. गेट पर बिना थर्मल स्कैनिंग के किसी को एंट्री नहीं दी जाए. छात्रों के हेल्थ की रोजाना निगरानी करनी होगी. स्कूलों में भीड़ को नियंत्रित किए जाने की जरूरत है. खासकर स्कूल में आते और जाते समय भीड़ न लगने दें.यह भी पढ़े : सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित है दुनिया का यह डाकघर, संभाल रखी है डाक की बुनियादी कमानइसके साथ ही कहा माता-पिता को सलाह दी गई है कि अगर घर में कोई भी कोविड-19 टेस्ट कराता है तो वे अपने बच्चों को स्कूल न भेजें. बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में बीते दिनों फैसला लिया गया था कि स्कूल कोरोना के चलते बंद नहीं किए जाएंगे. SOP के जरिए स्कूलों में कोरोना से निपटने की तैयारी होगी. इसके तहत दिल्ली सरकार ने सात प्वाइंट्स वाली SOP जारी की है.बता दें कि दिल्ली में कोविड-19 के संक्रिय मरीजों की संख्या 3 हजार से अधिक हो गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 965 नए मरीज मिले हैं. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो अब यह 4.71 फीसदी हो गई है. इस दौरान 1 मरीज की मौत भी हुई है.

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/h5ra4Hf

कोई टिप्पणी नहीं