Breaking News

दीपिका पादुकोण ने किया भारत का नाम रोशन, बनी 75वें कांन्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी


मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 75वें कांन्स फेस्टिवल की जूरी बन गई है। दीपिका पादुकोण को 75वें कांन्स फेस्टिवल में जूरी बनने का मौका मिला है। इस लिस्ट में शामिल होने वाली दीपिका एकमात्र भारतीय अभिनेत्री बन गई है।यह भी पढ़े : Akshaya Tritiya 2022: इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ होता है, इन 3 चीजों के दान से चमक सकती है किस्मत, जानिए शुभ मुहूर्तमुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 75वें कांन्स फेस्टिवल की जूरी बन गई है। दीपिका पादुकोण को 75वें कांन्स फेस्टिवल में जूरी बनने का मौका मिला है। इस लिस्ट में शामिल होने वाली दीपिका एकमात्र भारतीय अभिनेत्री बन गई है। इस फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की आठ सदस्यीय जूरी के हिस्से के रूप में घोषित किया गया है। जूरी की अध्यक्षता फ्रांसीसी अभिनेता विंसेंट लिंडन करेंगे। यह भी पढ़े : Numerology Horoscope 27 April : इन तारीखों में जन्मे लोगों के लिए 27 अप्रैल को बन रहे है खास योग, मिलेगा भरपूर लाभजूरी में दीपिका के साथ शामिल होने वाले अन्य नामों में ईरानी फिल्म निर्माता असघर फरहादी, स्वीडिश अभिनेत्री नूमी रैपेस, अभिनेत्री पटकथा लेखक निर्माता रेबेका हॉल, इटालियन अभिनेत्री जैस्मीन ट्रिंका, फ्रेंच निर्देशक लादो ली, अमेरिकी निर्देशक जेफ निकोल्स और नॉर्वे से निर्देशक जोआचिम ट्रायर शामिल हैं। यह फिल्म फेस्टिबल 17 मई से 28 मई तक चलेगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HVFwISd

कोई टिप्पणी नहीं