Breaking News

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 65 हजार डिस्पले स्क्रीन लगाने जा रहा रेलवे, कमाई भी होगी, जानिए कैसे


नई दिल्ली। देश के करीब 2 हजार रेलवे स्टेशनों के फुटओवर ब्रिजों, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालयों और कॉनकोर्सों में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 65 हजार डिस्पले स्क्रीन लगाने जा रहा है। इससे जहां रेलवे की आय बढ़ेगी, वहीं यात्रियों को रेलवे से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी स्टेशनों के किसी भी क्षेत्र में मिल सकेगी।यह भी पढ़े : Love Horoscope : आज चमक उठेगी इन 4 राशियों की लव लाइफ , होगी नई शुरुआत, विवाह के भी योगरेलटेल इसे बिजनेस एसोसिएट के माध्यम से 10 वर्षों की अवधि के लिए ठेके पर देगा। इन बड़ी स्क्रीनों और वीडियो वॉल पर ट्रेन के आगमन-प्रस्थान, ट्रेन रनिंग स्थिति, प्लेटफॉर्म, यात्री सुविधाओं, यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा, आपातकालीन और आपदा प्रबंधन से संबंधित संदेश, मनोरंजन और सामाजिक संदेश की जानकारी प्रसारित की जाएगी। यह भी पढ़े : Horoscope 23 April 2022: आज चंद्रमा मकर राशि में गोचर करेंगे , मेष, मिथुन और मकर राशि वाले आज न करें ये कामभारतीय रेलें देश भर में फैले 7 हजार से अधिक रेलवे स्टेशनों से अपने नेटवर्क पर प्रतिदिन लगभग सवा 2 करोड़ यात्रियों की ढुलाई करती हैं। रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ के चलते इन स्क्रीन्स पर विज्ञापन प्रदर्शित करके भारतीय रेलवे के लिए गैर-किराया राजस्व भी मिल सकेगा। रेलटेल के अध्यक्ष पुनीत चावला, ने कहा कि यात्रा के सभी पहलुओं से संबंधित एकीकृत और व्यापक सूचना उपलब्ध कराने के लिए यह डिस्पले स्क्रीन लगाए जाएंगे।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FbcBD5S

कोई टिप्पणी नहीं