Breaking News

Russia-Ukraine War: एलन मस्क ने यूक्रेन के बॉर्डर पर शुरू की फ्री सुपरचार्जिंग सेवा, ईवी मालिकों को मिलेगी मदद


इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच देश से बाहर जाने वाले लोगों के लिए यूक्रेन के आसपास के कई देशों और बॉर्डर्स पर मुफ्त सुपरचार्जिंग की पेशकश शुरू कर दी है। इस चार्जिंग स्टेशन पर कोई भी इलेक्ट्रिक गाड़ी को फ्री में चार्ज कर सकते हैं, चाहे वो टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ी हो या फिर किसी और कंपनी की।यह भी पढ़े : Russia-Ukraine war : रूस-यूक्रेन युद्ध में नष्ट हुआ दुनिया का सबसे बड़ा विमान, जानिए AN225 के बारे में 10 बातेंऑटो-टेक वेबसाइट इलेक्ट्रेक के अनुसार, स्थानीय मालिकों को एक ईमेल में टेस्ला ने घोषणा की है कि वह उन देशों के साथ यूक्रेनी सीमाओं के पास कई सुपरचार्जर स्टेशन बना रहे हैं, जो टेस्ला और गैर-टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहनों दोनों के लिए उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है।इस समय यूक्रेन पर हुए हमले के कार ट्रेज़ेबोनिस्को (पोलैंड), कोसिसे (स्लोवाकिया), मिस्कॉलक (हंगरी), डेब्रेसेन (हंगरी) के बॉर्डर पर कई गाड़ियां फंसी हुई हैं।ईमेल में लिखा गया है कि हमें उम्मीद है कि इससे आपको सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में मदद मिलेगी। करेंट प्राइसिंग को देखने के लिए हमेशा अपनी कार के टचस्क्रीन पर किसी भी साइट को टैप करें। सेफ जर्नी। जब दुनिया का कोई भी क्षेत्र प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित होते हैं, तो टेस्ला को उन क्षेत्रों में मुफ्त सुपरचार्जिंग की पेशकश करने के लिए जाना जाता है, ताकि लोगों को खतरे से दूर जाने में सफल हो सकें।यह भी पढ़े :रोहित शर्मा ने खरीदी Lamborghini Urus, 3 करोड़ से भी ज्यादा है कीमत , जानिए खासियतउदाहरण के तौर पर बताएं तो, टेस्ला ने अमेरिका के दक्षिण में तूफान के दौरान कई मौकों पर टेस्ला मालिकों को मुफ्त सुपरचार्जिंग की पेशकश की थी। ये पहली बार होगा जब टेस्ला प्राकृतिक आपदा के लिए नहीं, बल्कि मानव निर्मित आपदा के लिए ऐसा कर रही है।रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले हफ्ते यूक्रेन पर सैन्य हमला बोल दिया था, जो अभी भी चल रहा है। यूक्रेन अपने ताकतवर पड़ोसी देश रूस से लड़ रहा है। रूसी सेना ने देश के कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hbCjFly

कोई टिप्पणी नहीं