Breaking News

क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स को लेकर सख्त हुई सरकार, डिजिटल एसेट्स से हुए मुनाफे पर टैक्स देना ही होगा


क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स लगाने के नियमों में और सख्ती की गई है. लोकसभा ने आज क्रिप्टो टैक्स को लेकर संशोधन को मंजूरी दे दी है. सरकार ने वित्त विधेयक 2022 में कुछ संशोधनों का प्रस्ताव रखा था जिन्हें आज मंजूरी मिल गई है. मंजूरी के साथ वर्चुअल डिजिटल एसेट्स पर टैक्स यानी क्रिप्टो टैक्स को पहली अप्रैल से लागू करने का रास्ता साफ हो गया है. यह भी पढ़े : देवगुरु बृहस्पति आज से होंगे उदित, इन राशि वालों के अच्छे दिन भी शुरू हो जाएंगे, भाग्योदय होने जा रहावित्त विधेयक में संशोधनों के जरिये वर्चुअल डिजिटल एसेट्स को लेकर टैक्सेशन पर स्थिति को और साफ कर दिया गया है. संशोधनों के बाद किसी एक डिजिटल एसेट्स में होने वाले फायदे को किसी दूसरे डिजिटल एसेट्स में हुए नुकसान से भरपाई नहीं की जा सकेगी. यानी साफ है कि अगर आपको किसी डिजिटल एसेट्स में फायदा हुआ है तो आपको टैक्स देना ही होगा.यह भी पढ़े : Horoscope 26 March: शनि की टेढ़ी नजर बचकर रहें इन राशियों के लोग , संभलकर चले , इस रंग की वस्‍तु रखें पासबिल का सेक्शन 115बीबीएच वर्चुअल डिजिटल एसेट्स से संबंधित है, क्लॉज 2 बी के अनुसार, किसी भी क्रिप्टो एसेट की ट्रेडिंग से हुए नुकसान की भरपाई आईटी एक्ट के ‘किसी भी अन्य प्रावधान’ के प्राप्त आय से नहीं की जा सकेगी. संशोधन में ‘अन्य’ शब्द हटा दिया गया है. यानी अब किसी भी प्रावधान के प्राप्त आय से नुकसान की भरपाई संभव नहीं है. इस संशोधन के बाद अब साफ हो गया है कि क्रिप्टो के नुकसान न ही अन्य प्रावधान और न ही किसी अन्य क्रिप्टो की कमाई से मिलाये जा सकेंगे. निवेशक को घाटे को सहना होगा वहीं फायदे पर टैक्स चुकाना होगा.यह भी पढ़े : नौकरियां : NERIST ने 30 सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन मांगे , जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करेंवित्त विधेयक के अनुसार वर्चुअल डिजिटल एसेट्स ऐसा कोई कोड, नंबर या टोकन हो सकता है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ट्रांसफर या ट्रेड किया जा सके. इसमें क्रिप्टोकरंसी और एनएफटी शामिल हैं. पिछले कुछ समय में ये तेजी से लोकप्रिय हुए हैं. वहीं, रिटर्न के मामले में सबसे आगे भी रहे हैं. क्रिप्टो करंसी में कोई नियामक की भूमिका नहीं होती इसलिये सरकारों के बीच इसके चलन को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं. संशोधन के बाद क्रिप्टो के लिये नियम और सख्त हो गये हैं.यह भी पढ़े : Love Horoscope : आज इन राशि वालों के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव, इन लोगों के विवाह के बन रहे हैं योगबजट में क्रिप्टो पर टैक्स लगाने का ऐलान किया गया है. टैक्स वर्गीकरण के हिसाब से इसे लॉटरी के साथ ही माना गया है. ऐलान के मुताबिक सभी वर्चुअल डिजिटल एसेट (VDA) या क्रिप्टो एसेट पर मुनाफे के स्थिति में 30 परसेंट टैक्स लगेगा. संशोधन के बाद नुकसान की स्थिति में निवेशक इसे किसी अन्य आय में दिखा नहीं सकेगा. इसके अलावा क्रिप्टो के लेन देन पर एक प्रतिशत का टीडीएस लगाया जाएगा. क्रिप्टो पर टैक्सेशन के नियम पहली अप्रैल से लागू हो जाएंगे.

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/j4Bc8l9

कोई टिप्पणी नहीं