Breaking News

आरआरआर का धांसूं गाना शोले रिलीज, यहां देखें वीडियो


मुंबई। जूनियर एनटीआर (Junior NTR), राम चरण (Ram charan), आलिया भट्ट (Alia Bhat) और अजय देवगन (Ajay Devgan) स्टार फिल्म आरआरआर का गाना शोले रिलीज हो गया है। एस. एस. राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर का गाना शोले रिलीज हो गया है।यह भी पढ़ें- भारत उठाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध का फायदा! खरीदेगा बेहद सस्ता पेट्रोल डीजलयह गाना देशभक्ति के रस में डूबा है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। इस गाने में ढ़ोल नगाड़ों के ताल पर झूमते जूनियर एनटीआर और राम चरण को आलिया भट्ट खूब टक्कर दे रही हैं। इस गाना के लिरिक्स रिया मुखर्जी के हैं, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर एम.एम. करीम हैं। यह भी पढ़ें- रूस बरसा रहा बम, यूक्रेन की यह मांग कोई नहीं कर रहा पूरा; जेलेंस्की ने दुनिया से लगाई गुहारगौरतलब है कि फिल्म आरआरआर दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी है जो इमेजनरी स्टोरी है।<iframe width=560 height=315 src=https://www.youtube.com/embed/r1Q5c61vhag title=YouTube video player frameborder=0 allow=accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture allowfullscreen></iframe>फिल्म में ये दोनों क्रांतिकारी ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ते दिखाई देंगे। यह फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी में भी 25 मार्च को रिलीज होगी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VRWrp1D

कोई टिप्पणी नहीं