Breaking News

ये है भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Honda City Hybrid कार , सिडैन सेगमेंट में मचा देगी धमाल


भारत में सिडैन सेगमेंट की बेहद पॉपुलर कार (Popular Sedan Cars) होंडा सिटी का हाइब्रिड वेरिएंट फरवरी में लॉन्च हो सकता है। अब तक होंडा सिटी के नई नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल आ चुके हैं और अब कंपनी इस साल Honda City Hybrid को ज्यादा स्पोर्टी अवतार में पेश करने की कोशिश में है। कंपनी का कहना है कि होंडा सिटी हाइब्रिड में 27kmpl तक की माइलेज मिलेगी, जिससे यह कार सिडैन सेगमेंट में धमाल मचा सकती है। होंडा सिटी हाइब्रिड में कई खास खूबियां देखने को मिलेगा, जिससे यह प्रीमियम सिडैन लोगों की फेवरेट बन सकती है।फरवरी 2022 में Honda City Hybrid भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। यह भारत में होंडा की पहली हाइब्रिड कार होगी। होंडा सिटी हाइब्रिड में 1.5 लीटर Atkison-Cylce पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगा। यह इंजन 98bhp और 109bhp तक की पावर के साथ ही 127Nm और 253Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। होंडा सिटी हाइब्रिड का फिलहाल मलेशिया में जो मॉडल पॉपुलर है, उसकी माइलेज 27.8kmpl तक का कंपनी दावा करती है और कहा जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाली होंडा सिटी हाइब्रिड 27kmpl तक की माइलेज दे सकती है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि यह सिडैन किसी भी परिस्थिति में भारत में 20kmpl तक का माइलेज तो दे ही सकती है।जानिए क्या मिलेगा खास- सेल्फ चार्जिंग सिटी हाइब्रिड में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं।- हाइब्रिड सिटी प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर चलती है।- होंडा सिटी हाइब्रिड कार भारत में 2021 तक लॉन्च हो सकती है।- इसकी प्राइस सिटी के टॉप पेट्रोल मॉडल से 3 लाख रुपए ज्यादा रखी जा सकती है।2022 Honda City Hybrid के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और डिस्क ब्रेक के साथ ही अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी शानदार हो जाएगा और सेफ्टी के मामले में भी यह कार बेहतर हो जाएगी। बाद बाकी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स इसमें मौजूदा होंडा सिटी वाले ही होंगे। होंडा सिटी हाइब्रिड की संभावित कीमत की बात करें तो इसमें इंडिया में 15 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है। आने वाले समय में होंडा सिटी की इंडिया में मौजूदगी को लेकर और डिटेल जानकारी आ जाएगी।सिटी के हाइब्रिड सिस्टम में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें से एक मोटर व्हील्स को पावर पहुंचाने का काम करती है और दूसरी मोटर इंजन को स्टार्ट करती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट 109 पीएस और 253 एनएम है। वहीं, इसमें दिया गया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 98 पीएस की पावर और 127 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।यह इंजन सप्लिमेंट्री पावर सिस्टम की तरह काम करता है और लिथियम आयन बैटरी को चार्ज कर देता है। यह जरूरत पड़ने पर व्हील्स तक पावर भी पहुंचाता है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इलेक्ट्रॉनिक सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। सिटी हाइब्रिड कार 27.78 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है। वहीं, भारत में बेची जाने वाली पेट्रोल सिटी कार अलग-अलग ट्रांसमिशन ऑप्शंस के अनुसार 17 से 19 किलोमीटर/लीटर के बीच का माइलेज देने में सक्षम है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6KUBRJxc8

कोई टिप्पणी नहीं