Breaking News

Sapna Choudhary नया वीडियो मचा रहा धमाल, अबतक मिले 2 लाख से ज्यादा व्यूज


हरियाणवी डांस सेंसेशन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फैंस के पास खुश होने की बड़ी वजह है. उनकी फेवरेट स्टार का नया वीडियो सॉन्ग (sapna choudhary new song video) जो रिलीज हो गया है. सपना चौधरी का नया गाना फैंस के बीच हाजिर है. गाने का नाम है खुड़का. सपना चौधरी के इस गाने को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जो ये बताता है कि एक्ट्रेस-सिंगर का ये गाना भी हिट हो चुका है.सपना चौधरी के इस लेटेस्ट गाने को तनु खरखोदा और मनीषा शर्मा ने आवाज दी. कुडका में सपना चौधरी के साथ तनु खरखोदा की जोड़ी दिखी है. सपना चौधरी की बिंदास पर्सनैलिटी की तरह उनका इस म्यूजिक वीडियो में धाकड़ अंदाज दिखा है. बॉस लेडी सपना चौधरी पिस्टल से धाय धाय करती नजर आ रही हैं. सपना चौधरी के गाने को फैंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. सपना चौधरी के गाने कुडका को फैंस ने शानदार बताया है. सिंगर तनु खरखोदा और मनीषा शर्मा की तारीफ हो रही है. दोनों की आवाज को लोगों ने पावरफुल बताया है. सपना चौधरी के इन दिनों बैक टू बैक गाने रिलीज हो रहे हैं. 5 दिन पहले उनका सॉन्ग पीलिये में पिस्टल रिलीज हुआ था. सपना चौधरी के गाने फैंस को थिरकने के लिए मजबूर कर देते हैं. सपना चौधरी मां बनने के बाद भी लगातार काम कर रही हैं. सपना चौधरी अपनी खूबसूरत फोटोज को लेकर भी सुर्खियां बटोरती हैं. सपना चौधरी ने सोमवार को साड़ी पहने, मांग में सिंदूर लगाए अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की थीं. कैप्शन में सपना ने लिखा था- आज मैं चमक उठी, क्योंकि मैंने साड़ी को गले लगाया था. सपनी के इंडियन लुक को फैंस की वाहवाही मिली.

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3K0iR9p

कोई टिप्पणी नहीं