Breaking News

डांस मेरी रानी गाने पर लड़की ने किया गजब का डांस, नोरा फतेही हो गई फेल!


नोरा फतेही (Nora Fatehi) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa)के डांस वीडियो डांस मेरी रानी ने फैन्स को अपना दिवाना बना रखा है। नोरा फतेही के इस डांस की फैन्स जमकर तारीफें कर रहे हैं। वहीं ऐसे लोग भी हैं जो इस गाने को कॉपी भी कर रहे हैं। छोटी बच्चियों से लेकर यंगस्टर्स तक ने नोरा और गुरु रंधावा के डांस की शानदार कॉपी की है। लेकिन एक लड़की ने इस गाने पर नोरा को जबरदस्त टक्कर दी है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है इस लड़की का डांस नोरा से थोरा भी कम नहीं है। यह वीडियो नोरा फतेही ने खुद शेयर किया है। इस ऐक्ट्रेस तन्वी गडकरी बिजली की तरह डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। नोरा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- हॉट। वीडियो में डांसर और ऐक्ट्रेस तन्वी गडकरी डांस मेरी रानी पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं। बता दें कि इस वीडियो अबतक 546778 लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो में तन्वी का डांस लोगों को खूब पसंद आ रह है। लोग उसके डांस को देखकर काफी हैरान हैं। वह कही भी नोरा फतेही से कम नहीं दिख रही हैं। हर स्टेप को उन्होंने बड़ी खूबसूरती से फॉलो किया है।


from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qFA93P

कोई टिप्पणी नहीं