Breaking News

गुस्साए हाथी ने अचानक पलटा दी गाड़ी, वीडियो में देखें क्या हुआ लोगों का हाल


आज के समय में सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल हो रहते हैं। ऐसा ही एक भयानक वीडियो सामने आया है। इसमें गुस्साए हाथी को 4 लोगों के परिवार के साथ एक कार पर हमला करते हुए देखा गया है। यह घटना दक्षिण अफ्रीका के iSimangaliso Wetland Park की है। यहां एक हाथी ने दो बच्चों और उनके माता-पिता के परिवार पर हमला कर दिया। इस रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को उनके पीछे खड़ी दूसरी कार में बैठे लोगों ने रिकॉर्ड किया। इस गाड़ी के ड्राइवर ने भी हॉर्न बजाकर हाथी को डराने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता।इस वीडियो में देखा जा सकत है कि गुस्साए हाथी ने सफेद एसयूवी कार पलटा और फिर सड़क से हटाते हुए घास वाले मैदान तक में ले गया। ये हाथी तब तक वहां से नहीं गया जब कि कार को पलट नहीं दिया। हालांकि इस परिवार को बचाने के लिए कुछ रेंजर भी वहां पहुंचे। इस वीडियो को ज़ुलुलैंड ऑब्जर्वर नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है जिसको अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।देखें वीडियो-

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33P1hVe

कोई टिप्पणी नहीं