Breaking News

गणतंत्र दिवस : नीरज चोपड़ा परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित होंगे, 384 लोगों को मिलेगा वीरता पुरस्कार


टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin thrower Neeraj Chopra) को अब परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा. वे सेना की 4 राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट में सुबेदार हैं. 73वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) के मौके पर राष्ट्रपति द्वारा नीरज चोपड़ा और अन्य लोगों के लिए वीरता पुरस्कार की घोषणा की गई है. 384 लोगों के लिए वीरता पुरस्कार का ऐलान किया गया है. इसमें 12 शौर्य चक्र, 29 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 53 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 13 युद्ध सेवा मेडल शामिल हैं. इनके साथ 122 विशिष्ट सेवा मेडल भी दिए जाएंगे.2021 के लिए जीवन रक्षा पदक सीरीज के तहत 51 लोगों को सम्मानित किया जाएगा. इसमें 6 लोगों को सर्वोत्तम रक्षा पदक, 16 को उत्तम जीवन रक्षा पदक और 29 को जीवन रक्षा पदक दिया जाएगा. 5 लोगों को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया जा रहा है. यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जो अपने प्राणों की बाजी लगाकर दूसरों की जान बचाते हैं.

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3G1PIaK

कोई टिप्पणी नहीं