Breaking News

ओमिक्रॉन का बढ़ता संक्रमण: बंगाल में फिर बंद होंगे स्कूल, कम होगी लोकल ट्रेनों की संख्या


पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण (Increasing infection of Omicron) को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने एक बार फिर स्कूलों को बंद करने के संकेत दिए हैं. गंगासागर में बुधवार को प्रशासनिक बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने लगातार बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने राज्य के शिक्षा सचिव को निर्देश दिया है कि वे विशेष तौर पर हालात की समीक्षा करें. इससे माना जा रहा है कि एक बार फिर अगर संक्रमण की स्थिति चिंताजनक होती है तो राज्य में शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया जा सकता है.तीन दिवसीय दौरे पर ममता मंगलवार को ही गंगासागर गई हैं. दूसरे दिन उन्होंने प्रशासनिक बैठक की है. लगातार बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने शिक्षा सचिव से कहा, “पूरे देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़ गई है. ऐसे समय में स्कूल कॉलेज को खुला रखा जा सकता है या नहीं, यह देखना होगा. अगर संक्रमण बढ़ रहा है तो फिर से स्कूल और कॉलेजों को बंद करना होगा.इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम को लागू रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आगामी तीन जनवरी से कोरोना नियमों की समीक्षा करनी होगी. आवश्यकता पड़ने पर कोलकाता में कंटेनमेंट जोन बनाया जा सकता है. इसके अलावा विभिन्न वार्डों में कंटेनमेंट जोन बनाए जा सकते हैं. सतर्कता बेहद जरूरी है.

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3sC3BcC

कोई टिप्पणी नहीं