Breaking News

कारों की कीमतें बढ़ाने की तैयारियों में कंपनियां, नई कार लेने का है प्लान तो जल्‍दी करें


वाहन निर्माताओं के लिए मौजूदा साल बहुत बुरा साबित हुआ है और कोविड-19 से उपजे लॉकडाउन के चलते कारों का बाजार साल भर मंदा बना रहा. भारत में हमेशा से त्योहारों का सीजन वाहन निर्माताओं के लिए बहार लेकर आता है, लेकिन इस बार सेमीकंडक्टर चिप (Semiconductor chips) की तंगी के चलते मांग होने के बाद भी कंपनियां इसे पूरा करने में देरी कर रही हैं. इसके बाद अब अगला साल ग्राहकों के लिए निराशाजनक साबित हो सकता है.कीमतें बढ़ाने की तैयारियांभारत में ज्यादातर कंपनियां अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने (Increase the prices of their vehicles) की तैयारियां कर रही हैं. ईटी ऑटो के अनुसार जनवरी 2022 से कारों की (Prices of cars may see an increase from January 2022) कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है. बता दें कि बीते कुछ सालों से कार निर्माताओं के बीच ये ट्रेंड बना हुआ है जिसमें नया साल आते ही लगभग सभी कंपनियां कारों की कीमतों में इजाफा कर देती हैं. इन कंपनियों में Maruti Suzuki, Hyundai और MG जैसी कंपनियां शामिल हैं. ग्लोबल चिप शॉर्टेज के अलावा लागत मूल्य में बढ़ोतरी भी कारों के दाम बढ़ने की मुख्य वजह है.जनवरी 2022 में होने वाला संभावित इजाफाये भी बता दें कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जैसी दिग्गज वाहन निर्माता 2021 में ही तीन बार अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा चुकी है और जनवरी 2022 में होने वाला संभावित इजाफा इसकी कीमतों को और बढ़ाने वाला है. कीमत बढ़ने की एक और वजह जल्द लागू होने वाला CAFE2 नियम है जिसमें कार निर्माताओं को अपने औसत Co2 एमिशन को 113 ग्राम/किग्रा कम करना होगा. अब इन तीनों वजहों को मिला दें तो ये मजबूत वजह बन जाती है जिसका हवाला देकर जनवरी 2022 से ज्यादातर कंपनियां अपनी कारों के दाम बढ़ा सकती हैं.

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lkBf1Y

कोई टिप्पणी नहीं