Breaking News

कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट के बीच भारत से आई सबसे अच्छी खबर, मिलेगी बड़ी राहत


देश में कोरोना वायरस (covid19) की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के सात हजार से कम नये मामले (corona cases in india) सामने आये हैं। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,990 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या तीन करोड़ 45 लाख 87 हजार 822 हो गई है। इसी अवधि में 78 लाख 80 हजार 545 कोविड टीके (covid vaccine) लगाये गये हैं। इसके साथ ही अभी तक 123 करोड़ 25 लाख 02 हजार 767 कोविड टीके (covid vaccine) दिये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सोमवार मध्य रात्रि तक 10116 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही महामारी को मात देने वालों की संख्या बढकऱ तीन करोड़ 40 लाख 18 हजार 299 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामलों में 3316 की कमी देखी गयी और इसी के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या (corona cases in india) घटकर 100543 रह गयी है। बीते 24 घंटे में जानलेवा वायरस के संक्रमण से 190 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढकऱ चार लाख 68 हजार 980 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.29 फीसदी, रिकवरी दर 98.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.36 फीसदी है।देश में केरल (corona cases in Kerala) सक्रिय मामलों में अभी भी सबसे आगे है। यहां सक्रिय मामले 2514 घटकर 45138 रह गये है। राज्य में 5779 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढकऱ 5051998 हो गयी है। इसी अवधि में 117 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकऱ 39955 हो गयी है। केरल में पिछले 24 घंटे में जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या भी सबसे ऊपर है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 338 घटकर 11525 रह गये है, जबकि 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 140962 हो गया है। वहीं 853 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या घटकर 6482493 रह गयी है। राष्ट्रीय राजधानी (corona cases in delhi) में सक्रिय मामले घटकर 285 रह गए हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1415517 तक पहुंच गयी है। वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा 25098 हो गया है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु ((corona cases in Tamilnadu) में सक्रिय मामले 46 घटकर 8291 रह गये हैं तथा नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 36472 हो गया है। राज्य में अभी तक 2681434 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 47 बढऩे से इनकी कुल संख्या बढकऱ 6907 हो गयी है। राज्य में पांच मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 38203 हो गया है। वहीं अब तक 2950747 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश ((corona cases in AP) में सक्रिय मामले 38 घटकर 2102 हो गयी है। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की तादाद बढकऱ 2056184 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या 14439 तक पहुंच गयी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 46 बढऩे से इनकी कुल संख्या 3581 हो गई है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 3990 तक पहुंच गया है। वहीं 668227 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 71 कम होने से इनकी संख्या घटकर 7733 रह गयी हैं। राज्य में इस महामारी से 11 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 19473 हो गया है, जबकि 1588172 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम (corona cases in Mizoram) में सक्रिय मामले 95 घटने के बाद इनकी कुल संख्या 3805 रह गयी है और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 130512 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 493 हो गया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 318 हो गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 992868 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 13593 पर स्थिर है। पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 329 हो गए हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 586330 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 16599 हो गया है। गुजरात में सक्रिय मामले 262 हैं तथा अब तक 817081 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 10092 पर स्थिर है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले दो घटकर 39 हो गए हैं। राज्य में अब तक 716517 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा 9663 पर बरकरार है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pbpV9E

कोई टिप्पणी नहीं