Breaking News

T20 World Cup : न्यूजीलैंड के खिलाफ इन बदलावों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया


भारत और न्यूजीलैंड ( India and New Zealand) के बीच रविवार को आइसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) का मुकाबला खेला जाना है. पहले मैच में दोनों ही टीमों को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इस मैच में जीत भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के लिए जरूरी है. भारत को करारी हार के बाद अब अपने प्लेइंग इलेवन को लेकर सोचने की जरूरत है. हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार (Hardik Pandya and Bhuvneshwar Kumar) को लेकर लगातार बातें हो रही है.न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद की जा रही है. जानकारी के मुताबिक कप्तान कोहली शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को अंतिम ग्यारह में मौका दे सकते हैं. वहीं स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में उतारा जा सकता है. ओपनिंग में रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ही होगी. तीसरे स्थान पर कप्तान विराट कोहली (Rohit Sharma and KL Rahul ) और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.पांचवें नंबर पर रिषभ पंत और उसके बाद हार्दिक को उतारा जा सकता है. वैसे पिछले मैच में उनसे पहले रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया था. अगर भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल को मौका मिला तो वह बल्लेबाजी क्रम में उपर या सकते हैं. वरुण चक्रवर्ती ने पहले मैच में ठीक ठाक प्रदर्शन किया था लेकिन अनुभवी आर अश्विन उनकी जगह ले सकते हैं. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी (Jasprit Bumrah and Mohammed Shami ) पर इस मैच में विकेट चटकाने की जिम्मेदारी रहेगी.

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XZ7XNX

कोई टिप्पणी नहीं