Breaking News

दिल्ली के बॉर्डर्स से हटाए गए बैरिकेड्स, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत, नाराज किसान रोड पर बैठे


दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के गाजीपुर (Delhi Police has removed barricades from Ghazipur and Tikri border) और टिकरी बॉर्डर से बैरिकेड्स हटा दिए हैं. पुलिस के इस कदम के बाद दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों को राहत मिली हैं. हालांकि अभी आवाजाही का इंतजार है. टिकरी बॉर्डर पर 40 फुट का (40-foot road has been opened on the Tikri border) रास्ता खोल दिया गया है, लेकिन रास्ता खोलने से नाराज किसान रोड पर ही बैठ गए हैं. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait) ने कहा है कि किसान बॉर्डर खाली नहीं करेंगे.टिकरी बॉर्डर पर प्रशासन ने बैरिकेड हटाने की (remove the barricade on the Tikri border) कोशिश की तो किसानों ने मोर्चा खोल दिया. किसानों का कहना था कि पुलिस ने 10 फीट का इमरजेंसी रास्ता खोलने की बात करके 40 फीट का रास्ता खोल दिया. एक तरफ किसानों का कहना है कि उन्होंने कभी रास्ते रोके ही नहीं थे, लेकिन जब पुलिस अपने बैरिकेड्स हटा रही है तो वह नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.बागपत में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ किया कि बॉर्डर खाली करने की उनकी कोई मंशा नहीं है. पिछले 11 महीनों से राजधानी दिल्ली से सटे तमाम बॉर्डर्स पर लोग जो परेशानी झेल रहे थे उसे लेकर देश की सबसे बड़ी अदालत ने भी नाराजगी जताई थी. अब बैरिकेड्स हटाने के बाद भी बॉर्डर पर हालात सामान्य हो जाएंगे, ऐसा लग नहीं रहा.

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wbVeV3

कोई टिप्पणी नहीं