Breaking News

क्रिकेट की दुनिया में सारा टेलर ने रच दिया इतिहास, महिला क्रिकेटर बनी पुरुष टीम की कोच


एक महिला क्रिकेटर अब पुरुष टीम की कमान संभालेगी। दरअसल, इंग्लिश महिला क्रिकेट टीम (english women cricket team) की पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा टेलर (Sarah Taylor) ने इतिहास रच दिया है। वे किसी फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम की पहली महिला कोच बन गई हैं। अबू धाबी टी-10 लीग (Abu Dhabi T10 League) की शुरुआत 19 नवंबर को हो रही है। सारा टेलर अबू धाबी टीम की असिस्टेंट कोच बनाई गई हैं। वो हेड कोच पॉल फारब्रेस (Paul Farbrace) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर (lance klusner) के साथ मिलकर टीम की जिम्मेदारी संभालेंगी।इसे लेकर सारा (Sarah Taylor) ने कहा है कि फ्रेंचाइजी वर्ल्ड में आने पर आपको दुनियाभर के प्लेयर्स और कोच से मिलने का मौका मिलता है जो कि आम बात नहीं, लेकिन मुझे खुशी होगी अगर कोई यंग गर्ल या कोई महिला मुझे टीम की कोचिंग करते हुए देख सकती है। इस मौके को समझते हुए इसके लिए कोशिश कर सकती है, वो कह सकती है कि अगर उसने कर लिया तो मैं क्यूं नहीं कर सकी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Ep2yPM

कोई टिप्पणी नहीं