Breaking News

अफगानिस्तान हुआ कंगाल, अब पैसों के लिए चल रहा ऐसा खौफनाक खेल, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा


तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (afganistan) पर कब्जा तो कर लिया, लेकिन आम लोगों की जन जीवन सुचारू नहीं हो पा रहा है। लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर है। कंगाली का आलम यह है कि पिछले महीने पैसों के लिए व्यापारियों को निशाना (kidnapping in afghanistan) बनाया जा रहा है। उनका अपहरण किया जा रहा है। दो महीने में चालीस से अधिक व्यापारियों को किडनैप (kidnapping in afghanistan) किया जा चुका है। इनमें से कई की तो हत्या कर दी गई है। अफगानस्तिान के चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Afghan Chamber of Commerce and Industries) (एसीसीआइ) ने यह खुलासा किया है। अपहरण की घटना के साथ अफगानस्तिान में व्यापारियों ने अपनी सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की है।एसीसीआइ (ACCI) की ओर से कहा गया है कि व्यापारियों के अपहरण की घटना काबुल के अलावा कंधार, नंगरहार, कुंदुज, हेरात और बाल्क प्रांतों में हुई है। एसीसीआइ के उप प्रमुख खान जान अलोकोजई (Khan Jan Alokozai) ने कहा देश में लगभग 40 व्यापारियों के अपरहण के मामले दर्ज किए गए हैं। अफसोस की बात है कि उनमें से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। अपहरणकर्ताओं के साथ हाथापाई के दौरान चार व्यवसायियों की मौत हो गई है। इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खोस्ती (Saeed Khosti) ने कहा है कि अब हथियार लाइसेंस के वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी और हम आने वाले दिनों में उनके लिए इसे जारी करेंगे। उनसे उनका पिछला लाइसेंस लेकर नया दिया जाएगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pNwwZO

कोई टिप्पणी नहीं