Breaking News

27 दिनों बाद आखिरकार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मिली आजादी, जानिए कैसे


क्रूज ड्रग्स पार्टी (cruise drugs party) मामले में आरोपी एवं बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के पुत्र आर्यन खान (Aryan Khan) आज जेल से रिहा हो गए। आर्यन को लेने के लिए शाहरुख खान मुंबई के आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) पहुंचे थे। पूर्वाह्न करीब 11 बजे आर्यन आर्थर रोड जेल से बाहर निकले। इसके बाद वह पिता शाहरुख खान के साथ घर के लिए रवाना हो गए। आज सुबह 5.30 बजे आर्थर रोड जेल की जमानत पेटी खोली गई, जिसके बाद आर्यन की जमानत के कागज जेल के अंदर पहुंचा। जेल अधीक्षक नितिन वायचाल ने बताया कि आर्यन (Aryan Khan) के रिहा करने के आदेश मिल गए हैं और रिहाई की प्रक्रिया जारी है। वहीं इस मामले में सह आरोपी अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) की रिहाई आज शाम तक हो पाएगी। अरबाज के पिता असलम मर्चेंट ने यह जानकारी दी है। अभिनेत्री जूही चावला (actress juhi chawla) ने शुक्रवार को 23 वर्षीय आर्यन के लिए मुचलका दाखिल किया, लेकिन रिहाई आदेश शाम 5.30 बजे तक आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) नहीं पहुंच सका, जिसके कारण आर्यन जेल से बाहर नहीं आ पाए। बॉम्बे उच्च न्यायालय ने गुरुवार को आर्यन की जमानत स्वीकार कर ली थी, लेकिन कागजी कार्यवाही पूरी नहीं होने की वजह से उन्हें शुक्रवार तक जेल में ही रहना पड़ा था। अदालत ने इस मामले के सह आरोपी मुनमुन धमीचा (Munmun Dhamicha) और अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) की भी जमानत स्वीकार की है। उल्लेखनीय है कि नारकोटिक्स केंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) (NCB) ने इन तीन लोगों को दो अक्टूबर को क्रूज पर आयोजित ड्रग्स पार्टी (cruise drugs party) के दौरान हिरासत में लिया था और तीन अक्टूबर को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया था। इस तरह से आर्यन एनसीबी हिरासत और जेल को मिलाकर कुल 27 दिन तक कैद में रहे।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZAqgtP

कोई टिप्पणी नहीं